Shilpa Shetty की बहन शमिता फिर से एक्टिंग में रखेंगी कदम, बोलीं- ‘मुझे काम…’
शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) अक्सर चर्चा में रहती हैं। बिग बॉस में नजर आने के बाद फैंस उन्हें किसी प्रोजेक्ट में देखने का इंतजार कर रहे हैं। बड़े पर्दे पर उन्होंने साल 2000 में आई आदित्य चोपड़ा की फिल्म से डेब्यू किया था। अब एक्ट्रेस ने बता दिया है कि वह किस तरह के रोल का इंतजार कर रही हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) लंबे समय से किसी प्रोजेक्ट में नजर नहीं आई हैं। बड़े पर्दे से गायब होने के बाद बीच में उन्हें बिग बॉस ओटीटी और बिग बॉस 15 में देखा गया। एक्ट्रेस अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। अब हाल ही में अभिनेत्री को लैक्मे फैशन वीक में देखा गया। इस इवेंट के बाद उन्होंने अपने करियर के बारे में खुलकर बात की।
साल 2000 की फिल्म मोहब्बते (Mohabbatein) से एक्ट्रेस ने डेब्यू किया और इससे उन्हें लोगों के बीच पहचान मिली। आदित्य चोपड़ा की फिल्म में काम करने के लिए एक्ट्रेस को अवॉर्ड भी मिला, लेकिन बाद में धीरे-धीरे उनकी पॉपुलैरिटी कम होने लगी। हालांकि, खतरों के खिलाड़ी, बिग बॉस ओटीटी और बिग बॉस 15 के बाद उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ गई है। ऐसे में एक्ट्रेस के फैंस उन्हें फिल्मों और ओटीटी प्रोजेक्ट्स में देखने का इंतजार कर रहे हैं। आखिरकार अभिनेत्री ने खुद बता दिया है कि वह किस वजह से किसी फिल्म या सीरीज में नजर नहीं आ रही हैं।
Photo Credit- Instagram
अच्छे प्रोजेक्ट की तलाश कर रही हैं शमिता
लैक्मे फैशन वीक 2025 में एएनआई को दिए इंटरव्यू में शमिता ने कहा, 'मैं खुद किसी अच्छे प्रोजेक्ट्स का इंतजार कर रही हूं। मुझे उम्मीद है कि कोई प्रोड्यूसर, डायरेक्टर या कास्टिंग डायरेक्टर मुझे किसी रोल के लिए सही समझे। मैं हमेशा ही काम करने के लिए तैयार रहती हूं और अब मुझे काम करना है।'
ये भी पढ़ें- फ्लाइट से बिना पूछे उतार दिए गए Shamita Shetty के बैग, वीडियो शेयर कर एक्ट्रेस ने इंडिगो पर निकाली भड़ास
एक्ट्रेस के बयान से साफ हो गया है कि उन्हें फिलहाल कोई अच्छा रोल ऑफर नहीं हुआ है। हालांकि, वह खुद किसी अच्छे काम का इंतजार कर रही हैं। देखना दिलचस्प होगा कि आगामी दिनों में एक्ट्रेस किस तरह के प्रोजेक्ट में नजर आएंगी।
सलमान के शो में इस एक्टर संग बढ़ी थी नजदीकियां
करियर में लंबे ब्रेक के बाद शमिता शेट्टी विवादित रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी में नजर आई। सलमान खान के शो में एक्ट्रेस की नजदीकियां एक्टर राकेश बापट के साथ बढ़ गई थी। शो के बाद दोनों ने कुछ समय के लिए एक-दूसरे को डेट भी किया था। हालांकि, दोनों का रिश्ता लंबे समय तक चल नहीं पाया और शमिता-राकेश कुछ महीने बाद ही अलग हो गए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।