Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ्लाइट से बिना पूछे उतार दिए गए Shamita Shetty के बैग, वीडियो शेयर कर एक्ट्रेस ने इंडिगो पर निकाली भड़ास

    बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता ने शाह रुख खान और ऐश्वर्या राय की फिल्म मोहब्बतें से डेब्यू किया था। हालांकि इसके बाद वो बहुत ही कम फिल्मों में नजर आईं। अब एक्ट्रेस काफी समय से फिल्मी पर्दे से दूर हैं लेकिन कोई ना कोई इवेंट आदि में वो नजर आती रहती हैं। हाल ही में ट्रेवलिंग के दौरान उनके साथ एक हादसा हो गया।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Tue, 29 Oct 2024 10:27 AM (IST)
    Hero Image
    शमिता शेट्टी ने इंडिगो पर निकाला अपना गुस्सा

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्मी पर्दे से भले ही शिल्पा शेट्टी की बहन और अभिनेत्री शमिता शेट्टी दूर हों लेकिन वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में इंडिगो एयरलाइन्स के साथ हुए एक दुखद एक्सपीरियंस को एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने इंडिगो एयरलाइन्स की आलोचना करते हुए लिखा कि इंडिगो ने वजन की समस्या के कारण उनका सामान फ्लाइट से उतार दिया था। एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शमिता ने एक वीडियो पोस्ट किया है। शमिता ने बताया कि वह एक कार्यक्रम के लिए जयपुर से चंडीगढ़ जा रही थीं और एयरलाइन से बिना किसी सूचना के उनके बैग विमान से उतार दिए गए।

    बिना पूछे उतार दिया गया शमिता का बैग

    शमिता ने वीडियो शेयर करते हुए कहा,'मैं चंडीगढ़ हवाईअड्डे पर फंस गई हूं। मैंने इंडिगो एयरलाइन से जयपुर से चंडीगढ़ ट्रेवल किया और मेरे बैग मुझे बताए बिना ही उतार दिए गए। मैं यहां एक कार्यक्रम के लिए आई हूं। वजन संबंधी कुछ समस्याओं के कारण मेरे हेयरड्रेसर का बैग और मेरा बैग उतार दिया गया। क्या ऐसा कुछ करने से पहले मुझे सूचित नहीं किया जाना चाहिए?'

    यह भी पढ़ें: इस खतरनाक बीमारी से जूझ रहीं एक्ट्रेस शमिता शेट्टी, बहन शिल्पा ने ऑपरेशन से पहले साझा किया वीडियो

    शमिता ने निकाला इंडिगो पर अपना गुस्सा

    उन्होंने आगे कहा,"इंडिगो मुझे बताए बिना ऐसा कुछ करने का सोच भी कैसे सकती है। वह मुझसे ये कैसे उम्मीद कर सकते हैं कि मैं चंडीगढ़ में उतरने वाली उनकी अगली फ्लाइट का इंतजार करूंगी, जो मेरा कार्यक्रम खत्म होने के बाद रात करीब 10.30 बजे होगी। मैं आ गई हूं। मैं यहां एक इवेंट के लिए आई थी। ग्राउंड स्टाफ को यह तक पता नहीं है कि क्या करना है या हमारी मदद कैसे करनी है।"

    मोहब्बतें से किया था डेब्यू

    शमिता ने अपना हिंदी फिल्म डेब्यू फिल्म मोहब्बतें से साल 2000 में किया था। इसके अलावा उन्होंने अग्निपंख, वजहः ए रीजन टू किल, फरेब, जहर, कैश और बेवफा में भी काम किया है। उन्हें आखिरी बार द टेनेंट (2023) में देखा गया था। इसके अलावा वह वेब सीरीज - यो के हुआ ब्रो और ब्लैक विडोज का भी हिस्सा थीं। शमिता बिग बॉस ओटीटी सीजन 1 और बिग बॉस 15 में भी नजर आई थीं।

    यह भी पढ़ें: Shilpa Shetty ने बेटे वियान को खास अंदाज में विश किया जन्मदिन, मौसी शमिता शेट्टी ने भी लुटाया प्यार