Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shilpa Shetty ने बेटे वियान को खास अंदाज में विश किया जन्मदिन, मौसी शमिता शेट्टी ने भी लुटाया प्यार

    Updated: Tue, 21 May 2024 05:25 PM (IST)

    बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के बेटे वियान आज 21 मई को अपना 12वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। उनके इस खास दिन पर एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर एक प्यारा सा वीडियो शेयर कर उन्हें विश किया है। साथ ही पापा राज कुंद्रा और मौसी शमिता शेट्टी ने भी वियान का एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है।

    Hero Image
    शिल्पा शेट्टी ने बेटे वियान को विश किया बर्थडे (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी फैमिली को लेकर भी लाइमलाइट में बनी रहती हैं। वह अक्सर पति राज कुंद्रा और बच्चों के साथ अपनी तस्वीर और क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए वीडियो शेयर करती रहती हैं। आज 21 कई को एक्ट्रेस अपने बेटे वियान का जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस खास दिन पर एक्ट्रेस ने वियान को विश भी खास अंदाज में किया है। शिल्पा शेट्टी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने वियान को घर का ड्रैगन बताया है।

    यह भी पढ़ें: परिवार के साथ धार्मिक यात्रा पर निकलीं शिल्पा शेट्टी, वैष्णो देवी के बाद अब केदारनाथ के किए दर्शन

    शिल्पा ने शेयर किया वीडियो

    शिल्पा शेट्टी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वियान की मस्ती और कई सारी फोटोज देखने को मिल रही हैं। इसे शेयर करते हुए शिल्पा ने लिखा कि 'घर के ड्रैगन' को 12वां जन्मदिन मुबारक हो (बस कोशिश करें कि घर झुलसे नहीं)।

    View this post on Instagram

    A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty)

    तुम हमारे लिए बहुत मायने रखते हो, मेरे अनमोल। मैं ड्रैगन की मां बनकर बहुत धन्य हूं। आपकी हंसी, शक्ति और प्यार हमारे जीवन को अनंत आनंद और गर्व से भर देते हैं।मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं। धन्य रहो, मेरी जान।

    सेलेब्स ने किया विश

    शिल्पा की इस पोस्ट पर फराह खान, आयुष्मान खुराना बिपाशा बसु और अनन्या पांडे की मां भावना पांडे समेत कई सितारों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।

    राज कुंद्रा ने लुटाया प्यार

    बेटे वियान के जन्मदिन पर पिता राज कुंद्रा ने भी एक वीडियो शेयर किया। इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि आप मुझे बहुत गौरवान्वित महसूस कराते हैं। आपके मूल्य, आपका स्वभाव और आपका अच्छा दिल। लव यू बीटा। आपके सारे सपने सच हों, जन्मदिन की शुभकामनाएं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Raj Kundra (@onlyrajkundra)

    मौसी शमिता ने किया विश

    शमिता शेट्टी ने भी एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वियान की उनके परिवार वालों के साथ कई तस्वीरें देखने को मिल रही हैं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्रिय वियान। अभी आपको बहुत सी राहों पर चलना है और पहाड़ों पर चढ़ना है, लेकिन मुझे विश्वास है कि तुम इसे शानदार ढंग से करोगे। हमेशा की तरह इस साल भी मौज-मस्ती और रोमांच का पीछा करते रहो।

    यह भी पढ़ें: इस खतरनाक बीमारी से जूझ रहीं एक्ट्रेस शमिता शेट्टी, बहन शिल्पा ने ऑपरेशन से पहले साझा किया वीडियो