Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sisters Day के मौके पर शिल्पा शेट्टी ने बहन शमिता पर लुटाया प्यार, शेयर किया खास वीडियो

    शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) सालों से पर्दे पर नजर आ रही है। बीते दोनों एक्ट्रेस अपनी पूरी फैमिली के साथ लंदन में वेकेशन मनाकर मुंबई लौटीं है। वहीं रविवार को उन्होंने बहन के साथ इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया जिसमें वह सिस्टर्स डे सेलिब्रेट करती नजर आ रही हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो शिल्पा अब जल्द साउथ फिल्म KD में नजर आने वाली हैं।

    By Aditi Yadav Edited By: Aditi Yadav Updated: Sun, 04 Aug 2024 03:59 PM (IST)
    Hero Image
    शिल्पा शेट्टी और शमिता शेट्टी (फोटो इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक इंसान के साथ उसकी जिंदगी में कई रिश्ते भी जन्म लेते हैं। फिर चाहे वो मां का रिश्ता हो पिता का हो या फिर भाई-बहन का ही रिश्ता क्यों न हो। इन सब रिश्तों में से बहन का रिश्ता भी सबसे खास होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में देश भर में आज यानी 4 अगस्त को सिस्टर्स डे सेलिब्रेट किया जा रहा है। ये हर साल अगस्त के पहले रविवार को नेशनल सिस्टर्स डे मनाया जाता है। ऐसे में इस खास मौके पर शिल्पा शेट्टी ने भी अपनी बहन के साथ वीडियो शेयर किया है।

    शिल्पा शेट्टी ने मनाया सिस्टर्स डे

    बॉलीवुड के शेट्टी सिस्टर्स यानी शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) आए दिन एक दूसरे पर प्यार बरसाती रहती हैं। इन दोनों बहनों का ऐसा ही एक प्यारा सा वीडियो अब वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों काफी फनी पोज देती नजर आ रही हैं। साथ ही दोनों के बीच एक क्यूट बॉन्डिंग भी देखने को मिल रही है और कैप्शन में लिखा है- माय फॉरएवर।

    View this post on Instagram

    A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty)

    यह भी पढ़ें- Shilpa Shetty ने बेटे वियान को खास अंदाज में विश किया जन्मदिन, मौसी शमिता शेट्टी ने भी लुटाया प्यार

    इस फिल्म में नजर आएंगी शिल्पा

    अभिनेत्री को आखिरी बार रोहित शेट्टी की 'इंडियन पुलिस फोर्स' में देखा गया था। इससे पहले बड़े पर्दे पर उनकी मूवी 'सुखी' रिलीज हुई थी, जो कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। वर्कफ्रंट की बात करें तो शिल्पा अब जल्द साउथ फिल्म KD में नजर आने वाली हैं। शमिता शेट्टी की बात करें तो साल 2008 के बाद वह बड़े पर्दे से गायब ही हो गईं। सालों बाद वह बीते साल 2023 में ड्रामा फिल्म 'द टेनेंट' में नजर आई थीं। 

    यह भी पढ़ें- खच्चर पर बैठकर मां के साथ Shilpa Shetty गईं वैष्णो देवी के दरबार, इस वजह से लोगों का फूटा गुस्सा