Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टमाटर के दाम देख बढ़ी Shipa Shetty के दिल की 'धड़कन', लोगों को आ गया सुनील शेट्टी का ये डायलॉग याद

    By Tanya AroraEdited By: Tanya Arora
    Updated: Thu, 20 Jul 2023 05:18 PM (IST)

    Shilpa Shetty Viral Video On Tomato Price शिल्पा शेट्टी फिल्मों में भले ही एक्टिव न हो लेकिन सोशल मीडिया पर वह अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं। हाल ही में सुनील शेट्टी के बाद शिल्पा शेट्टी ने भी टमाटर के बढ़े हुए दाम पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। हालांकि उन्होंने इतनी मजेदार रील बनाई जिसे देखकर फैंस भी हंस-हंसकर लोटपोट हो गए।

    Hero Image
    Shilpa Shetty Make Funny Reel on Tamatoes Price Hike Used Dhadkan Dialouge Netizans Remember Suniel Shetty/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Shilpa Shetty Viral Video On Tomato Price: टमाटर के बढ़ते दाम ने आम आदमी की पॉकेट ढीली कर दी है। कभी 20 रुपए में बिकने वाले टमाटर के दाम आजकल आसमान छू रहे हैं। टमाटर के दाम का असर सिर्फ आम आदमी की लाइफ पर नहीं पड़ रहा है, बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स भी टमाटर के बढ़े दामों पर अपनी परेशानी दिखाने से पीछे नहीं हटे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ दिनों पहले सुनील शेट्टी ने टमाटर के बढ़े दामों पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की थी, जिसके बाद उन्हें बुरी तरह ट्रोलिंग झेलनी पड़ी थी। अब हाल ही में शिल्पा शेट्टी ने टमाटर के साथ एक ऐसा वीडियो शेयर किया जिसे देखकर फैंस अपनी हंसी नहीं रोक पाए।

    टमाटर ने बढ़ा दी शिल्पा की 'धड़कन'

    शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और वह आए दिन कोई न कोई मजेदार रील अपने फैंस के लिए शेयर करती हैं। उनके चाहने वाले भी उनकी वीडियो पर प्यार लुटाने से बिल्कुल पीछे नहीं हटते। अब हाल ही में शिल्पा शेट्टी ने टमाटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसके साथ उन्होंने अपनी यादगार फिल्म 'धड़कन' का डायलॉग लगाया है।

    वह किसी मॉल से टमाटर की शॉपिंग करने जाती हैं, खुशी से एक टमाटर वह उठाती हैं और उसे गाल से टच करती हैं। उसी दौरान उनकी और सुनील शेट्टी स्टारर फिल्म 'धड़कन' का डायलॉग 'खबरदार, जो मुझे छूने की कोशिश की, तुम्हें कोई हक नहीं तुम मुझे छुओ' सुनाई देता है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty)

    इस डायलॉग को सुनने के बाद शिल्पा घबराकर टमाटर वापस रख देती हैं। एक्ट्रेस के इस फनी वीडियो को अब तक 2 लाख के करीब लाइक्स मिल चुके हैं।

    टमाटर देख लोगों को याद आया सुनील शेट्टी का डायलॉग

    शिल्पा शेट्टी के इस वीडियो पर फैंस मजेदार प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ यूजर्स उनकी खिंचाई करते हुए ये भी कह रहे हैं कि अभी टमाटर के प्राइस 'गोल्ड' से कम हैं। हालांकि, कई फैंस को इस वीडियो को देखने के बाद सुनील शेट्टी के डायलॉग को याद कर रहे हैं।

    एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "टमाटर ऐसा फील कर रहा है- अंजलि: मैं तुम्हें छू लूं ये हो नहीं सकता, तुम मुझे छू लो ये मैं होने नहीं दूंगा"। दूसरे यूजर ने लिखा, "अंजलि तुम्हारा कोई हक नहीं है मुझपर"। अन्य यूजर ने लिखा, "जरा मैडम आप बताएंगी टमाटर का क्या दाम चल रहा है?"। एक अन्य यूजर ने मजेदार कमेंट करते हुए लिखा, "शिल्पा मैम, टमाटर के रूप में अपनी ही आवाज सुनकर डर गई"।