Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    शिल्पा शेट्टी के घर आया नन्हा मेहमान, बेटे के जन्मदिन पर दिया तोहफा

    By Pratiksha RanawatEdited By:
    Updated: Fri, 21 May 2021 05:28 PM (IST)

    दरअसल ये नन्हा मेहमान शिल्पा और राज की तरफ से बेटे विआन के लिए सरप्राइज है। जिसकी डिमांड विआन ने अपने माता- पिता से की थी और उन्होंने बेटे से वादा किय ...और पढ़ें

    परिवार के साथ शिल्पा शेट्टी, फोटो साभार: Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। शिल्पा शेट्टी अक्सर कई पोस्ट फैंस के साथ साझा करती रहती हैं। शिल्पा शेट्टी ने साल 2009 में बिजनेसमैन राज कुंद्रा के साथ शादी की थी। शिल्पा शेट्टी दो बच्चे एक बेटा विआन राज कुंद्रा और बेटी समिशा है। शिल्पा और राज के बेटे विआन का आज (21 मई) 10वां जन्मदिन मना रहे हैं। विआन के बर्थडे पर शिल्पा ने नन्हे मेहमान का स्वागत किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल ये नन्हा मेहमान शिल्पा और राज की तरफ से बेटे विआन के लिए सरप्राइज है। जिसकी डिमांड विआन ने अपने माता- पिता से की थी और उन्होंने बेटे से वादा किया था कि वो उनके 10वें बर्थडे पर उनकी डिमांड को पूरा कर देंगे। शिल्पा- राज ने अब बेटे की डिमांड पूरी कर दी है और घर में ले आए हैं एक नन्हा मेहमान। ये नन्हा मेहमान है विआन राज कुंद्रा का नया पेट 'ट्रफल'।

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty)

    शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'आप सभी को ट्रफल से मिलवा रही हूं जो हमारे परिवार का नया सदस्य है। विआन मुझसे एक और पेट लाने की डिमांड कर रहा था और मैंने उसे वादा किया था कि मैं उसे पेट लाकर दूंगी जब वह 10 साल का हो जाएगा। इसके बाद वह उसकी देखभाल भी कर सकता है। उसने एक साल में ही इसे पा लिया, वह कितना अच्छा बेटा है। हैप्पी बर्थडे जान।'

    बता दें कि 7 मई को शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर घोषणा की थी कि उनका पूरा परिवार राज कुंद्रा और बच्चे समीशा और विवान कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैंl हालांकि शिल्पा का टेस्ट नेगेटिव आया हैl इस बारे में बताते हुए शिल्पा कहती है, 'पिछले 10 दिन मेरे परिवार के लिए बहुत मुश्किल भरे रहेl मेरे सास-ससुर का टेस्ट पॉजिटिव आया थाl इसके बाद समीक्षा, विवान और राज का भी कोरोना वायरस का टेस्ट पॉजिटिव आया हैl मेरी मां भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गई हैl सभी अपने अपने कमरों में घर पर आइसोलेशन में है और डॉक्टरों की सलाह का पालन कर रहे हैंl'

    बात करें शिल्पा के वर्कफ्रंट की तो वो जल्द ही फिल्म ‘हंगामा 2’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म से एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी लंबे वक्त बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। फिल्म में परेश रावल, मिजान जाफरी, प्रणिता सुभाष भी नजर आने वाली हैं। इस फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन कर रहे हैं और वीनस एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्माण किया जा रहा है। इसके अलावा वो ‘निकम्मा’ में भी नजर आने वाली हैं।

    पिता को याद कर एक बार फिर भावुक हुए बाबिल खान, बोले- 'मैं बहुत खो गया हूं'