Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिता को याद कर एक बार फिर भावुक हुए बाबिल खान, बोले- 'मैं बहुत खो गया हूं'

    इरफान खान का परिवार उन्हें भुला नहीं पाया है। इरफान के बेटे बाबिल खान अक्सर अपने पिता को याद कर भावुक होते हुए दिखाई देते हैं। अब हाल ही में बाबिल ने पिता की एक अनदेखी तस्वीर शेयर की है। जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

    By Pratiksha RanawatEdited By: Updated: Fri, 21 May 2021 03:15 PM (IST)
    Hero Image
    इरफान खान की तस्वीर, फोटो साभार: Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन। दिवंगत अभिनेता इरफान खान के निधन को एक साल का समय बीत चुका है। लेकिन इरफान को अब तक कोई भी भूल नहीं पाया है। खासकर इरफान खान का परिवार उन्हें भुला नहीं पाया है। इरफान के बेटे बाबिल खान अक्सर अपने पिता को याद कर भावुक होते हुए दिखाई देते हैं। अब हाल ही में बाबिल ने पिता की एक अनदेखी तस्वीर शेयर की है। जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इरफान खान के बेटे बाबिल खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। बाबिल अक्सर अपने पिता की तस्वीरें और वीडियो शेयर कर उन्हें याद करते हैं। हाल ही में बाबिल ने इरफान की एक पुरानी अनदेखी तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में इरफान हाथ में जूता लिए बैठे हैं। इसके साथ ही उन्होंने भावुक कर देने वाला कैप्शन भी लिखा है।

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Babil (@babil.i.k)

    बाबिल ने ये तस्वीर अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए साझा की है। तस्वीर के साथ कैप्शन में बाबिल ने लिखा, 'Hey man, मैं बहुत खो गया हूं। समझ नहीं आ रहा है कि किस पर भरोसा करूं। मुझे अपने आप पर शक है, तुम्हें पता है? मैं असुरक्षित हूं। मैं निराशाजनक रूप से प्यार में गिर रहा हूं। मैं निराशाजनक रूप से हृदयविदारक हूं।'

    बाबिल के इस पोस्ट पर कई लोग अपनी प्रतिक्रिया देकर उनका हौसला बढ़ा रहे हैं। बता दें कि बाबिल अक्सर अपने पिता के लिए कई पोस्ट शेयर करते रहते हैं। बीते दिनों उन्होंने अपनी मां के लिए एक पोस्ट लिखा था और उनसे माफी मांगी थी। बाबिल ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर कर अपनी मां के लिए इमोशनल नोट लिखा था। बाबिल ने मां से कहा कि आप ही हैं जो मेरी परवाह करती हैं। साथ ही वादा किया वो हमेशा उनका ख्याल रखेंगे।

    मां की फोटो शेयर करते हुए बाबिल ने लिखा था, ’मेरी प्यारी मां, मैं बहुत मूडी हूं, मैं इसके लिए माफी मांगता हूं। सिर्फ आप ही हैं जो मेरी परवाह करता है और कोई नहीं जिसे मेरी फिक्र हो। आई लव यू मम्मा। मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं और मैंने जो भी तकलीफ आपको दी है उसके लिए माफी मांगता हूं। मैं हमेशा आपका ख्याल रखना चाहता हूं।

    Sunil Grover की वेब सीरीज़ 'सनफ्लॉवर' का टीज़र रिलीज़, पूछ रहे हैं- सब इंस्पेक्टर का मतलब क्या