18 साल बाद पति के साथ महाकाल के दर्शन करने पहुंचीं Shilpa Shetty, बाबा की भक्ति में लीन दिखा कपल
शिल्पा शेट्टी अपने पति राज कुंद्रा के साथ उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर पहुंचीं हैं। एक्ट्रेस 18 साल बाद बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंची हैं। इस मौके पर उनके साथ टीवी शो अनुपमा फेम एक्टर सुधांशु पांडे भी नजर आए। सोशल मीडिया वायरल हो रहे वीडियो में अभिनेत्री पति के साथ महाकालेश्वर मंदिर में पूजा करती नजर आ रही हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी इन दिनों धर्म नगरी उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने पहुंची हैं। एक्ट्रेस ने पति राज कुंद्रा मंदिर में बाबा के आशीर्वाद लिए। उन्होंने आरती के दर्शन कर बाबा का ध्यान किया साथ ही नंदी हॉल में ध्यान लगाकर शिवजी का जाप किया। इस दौरान एक्ट्रेस के फैंस की कतार भी वहां जमा हो गई।
मत्था टेक शिल्पा ने कही मन की बात
मंदिर में एक्ट्रेस ने लाल रंग का सूट और पर्पल दुपट्टा कैरी किया। इस लुक में वो बेहद सादी और प्यारी लग रही थीं। इस दौरान अनुपमा में वनराज शाह के किरदार से फेम पाने वाले एक्टर सुधांशु पांडे भी पूजा विधियों में भाग लेते नजर आए। एएनआई के साथ बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा, 'बुलावा आया और बहुत खुशी है कि हम आए और इस ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर पाए। बहुत कमाल की एनर्जी यहां पर, मैं 18 साल पहले आई थी और अब 18 साल बाद यहां आने का नसीब बना। जय महाकाल'।
#WATCH | Madhya Pradesh: Actor Shilpa Shetty offered prayers at the Mahakaleshwar Temple in Ujjain today. pic.twitter.com/hdnppoHMHE
— ANI (@ANI) November 18, 2024
ये भी पढ़ें- TMKOC: ‘जेठालाल’ ने पकड़ा प्रोड्यूसर असित मोदी का कॉलर, इस बात को लेकर हुआ दोनों के बीच विवाद
इससे पहले पहुंची थीं गुरुद्वारा साहिब
शिल्पा शेट्टी इससे पहले गुरुद्वारा साहिब में पति के साथ मथ्ता टेकने पहुंची थीं। दरअसल, एक्ट्रेस हर साल प्रकाश उत्सव पर गुरुद्वारा साहिब जाती हैं। इस साल भी शिल्पा अपने पति राज कुंद्रा के साथ मुंबई के गुरुद्वारे में मत्था टेकने पहुंची थीं। दोनों को देखकर कहना गलत नहीं होगा इनका अध्यातम की तरफ खासा झुकाव है।
Photo Credit- Instagram
फिल्मों के अलावा बिजनेस में भी हैं एक्टिव
शिल्पा शेट्टी को आज किसी भी चीज की कमी नहीं है। भले ही एक्ट्रेस अब फिल्मों में कम नजर आती हो पर कमाई के मामले में वो किसी से कम नहीं हैं। शिल्पा फिल्मों से और विज्ञापन से मोटी फीस लेती हैं। उन्होंने कई फिटनेस रिलेटेड बिजनेस में भी अपना हाथ आजमाया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।