Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video: Richa Chadha की बेटी का पहला वीडियो आया सामने, नन्हे हाथों को देख पिघल जाएगा दिल

    ऋचा चड्ढा और अली फजल ने हाल ही में अपनी बेटी को वेलकम किया है। कपल ने बेटी का नाम जुनेरा इदा फजल रखा था। अब ऋचा ने इदा का पहला वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जो काफी क्यूट है। एक्ट्रेस ने पति अली फजल के लिए भी पोस्ट में खास बात लिखी है। फैंस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। 

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Mon, 18 Nov 2024 05:37 PM (IST)
    Hero Image
    ऋचा चड्ढा ने दिखाई बेटी की पहली झलक (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ऋचा चड्ढा-अली फजल इस साल 16 जुलाई को मम्मी-पापा बने थे। बेटी के जन्म ने कपल की जिंदगी को खुशियों से भर दिया था। बेटी के जन्म के 4 महीने बाद दोनों ने अपनी नन्ही परी के नाम से पर्दा उठाया था। ऋचा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर बेटी का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो पालने में लेटे खिलौने के साथ खेल रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

    ऋचा चढ्ढा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'टाइमलाइन क्लीन करने के लिए स्क्रॉलिंग रोकें। मेरी बच्ची, एक फ्रिडा डॉल, एमिली म्यूजिक बॉक्स और उसके खिलौने। अली फजल के साथ सबसे बढ़िया कोलैब'। इदा के इस वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने एक्ट्रेस के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, 'इक पल में पूरी दुनिया। आप तीनों को खूब प्यार'। वहीं अन्य ने लिखा, 'सबसे प्यारी वीडियो, भगवान आपकी बेटी को ब्लैस करे'।

    ये भी पढ़ें- 90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस, करियर के पीक पर रचाई शादी, हॉलीवुड से मिले ऑफर तो कर दिया इंकार

    View this post on Instagram

    A post shared by Richa Chadha (@therichachadha)

    जुनेरा इदा फजल के नाम का मतलब

    एक इंटरव्यू में कपल ने बेटी का नाम का मतलब बताते हुए कहा था कि जुनेरा इदा का मतलब बेहद खास होता है। पैरेंटहुड पर बात करते हुए अली फजल ने बताया था कि बच्चा होने से एक खालीपन भर जाता है, जिसके बारे में हम पहले जानते ही नहीं थे। एक्ट्रेस ने वोग मैगजीन को दिए इंटरव्यू में बताया था कि वो अपनी बेटी को प्यार से ‘जूनी’ कहती हैं। बता दें कि ‘जुनेरा’ एक अरबी नाम है और इसका मतलब होता है ‘स्वर्ग का फूल’।

    Photo Credit- Instagram

    कई साल की डेटिंग के बाद रचाई थी शादी

    ऋचा और अली ने शादी से पहले कई सालों तक एक दूसरे को डेट किया था। साल 2015 से दोनों की डेटिंग शुरू हुई थी। कपल ने दो साल पहले परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए थे। दोनों 4 अक्टूबर 2022 को लखनऊ में शादी के बंधन में बंधे थे और इसी साल (2024) में प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट की थी।

    ये भी पढ़ें- 'शराब बैन करा दो,' Diljit Dosanjh के गानों पर हुआ विवाद, सिंगर ने दे डाला ओपन चैलैंज