Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kangana Ranaut-अध्ययन सुमन के रिश्ते पर बोले Shekhar Suman, 'दोनों साथ खुश थे', ब्रेकअप के लिए किसे ठहराया जिम्मेदार

    Updated: Tue, 09 Apr 2024 05:09 PM (IST)

    बॉलीवुड की धाकड़ एक्ट्रेस Kangana Ranaut पॉलिटिकल करियर की शुरुआत करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। वह इस साल का चुनाव लड़ेंगी। राजनीतिक पारी शुरू करने से पहले कंगना बॉलीवुड में लंबी पारी खेल चुकी हैं। सक्सेसफुल एक्टिंग करियर होने के साथ ही कंगना के कुछ अफेयर्स भी रहे जो लंबे समय तक सुर्खियों में बने रहे। इसमें से एक रिलेशन उनका अध्ययन सुमन के साथ था।

    Hero Image
    कंगना रनौत, अध्ययन सुमन और शेखर सुमन

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अब राजनीति में भी किस्मत आजमाने को तैयार हैं। एक्ट्रेस अपना चुनावी प्रचार प्रसार जोरों से कर रही हैं। अपने बेबाक बयानों और विवादों के लिए पहचानी जाने वालीं कंगना प्रोफेशनल लाइफ के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियां बटोर चुकी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंगना को लेकर बदले शेखर सुमन के बोल

    कंगना रनौत का नाम ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के साथ जुड़ा था। इसके पहले उनके शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन (Adhyayan S Suman) के साथ रिलेशन को लेकर नाम जुड़ा था। अध्ययन सुमन ने लंबी चुप्पी के बाद कंगना के खिलाफ बातें बोली थीं। यहां तक कि शेखर सुमन ने भी कंगना को बुरा-भला कहा था। लेकिन अब अचानक शेखर सुमन के बोल बदल गए हैं।

    कभी अध्ययन सुमन ने कंगना पर काला जादू करने का आरोप लगाया था। उनका दावा था कि कंगना ब्लैक मैजिक करती हैं। कंगना और अध्ययन के बीच जुबानी जंग की ये लड़ाई लंबे समय तक चली थी। अब एक नए इंटरव्यू में शेखर सुमन ने इसके उलट ही कुछ कहा है।

    कंगना के साथ खुश था बेटा

    शेखर सुमन और अध्ययन सुमन, संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी' में नजर आने वाले हैं। फिल्म की ट्रेंडिंग के बीच शेखर सुमन ने एक इंटरव्यू में कहा कि उनका बेटा अध्ययन तब बहुत खुश था, जब वो कंगना के साथ रिलेशनशिप में था। 

    पिछले रिलेशन को प्यार से देखना चाहिए

    जूम को दिए इंटरव्यू में शेखर सुमन ने कहा, ''हम सभी लाइफ में अलग-अलग फेज से गुजरते हैं। जो आज सही लगता है, वो कल सही न लगे और इससे विपरीत भी। कोई भी रिश्ता बनाकर ब्रेकअप करना और आगे बढ़ जाना नहीं चाहता। हर कपल अपने रिश्ते में ठहराव चाहता है। किसी को भी अपने पिछले रिलेशन को प्यार से देखना चाहिए।''

    जब साथ थे, तो खुश थे

    61 साल के एक्टर ने आगे कहा कि कंगना और अध्ययन जब साथ थे, तो एक दूसरे के साथ खुश थे और अपने-अपने रास्ते चले गए। ऐसा होना तय था। इसलिए एक-दूसरे के प्रति कोई बुरी भावना और दुश्मनी की भावना नहीं है। कभी-कभी चीजें आवेश में आ जाती हैं, लेकिन इंसान को पीछे मुड़कर प्यार से देखना चाहिए।

    यह भी पढ़ें: बीफ खाने की खबरों पर भड़कीं Kangana Ranaut, बोलीं- अफवाहें फैलाई जा रहीं, मेरे लोगों को गुमराह नहीं किया जा सकता