Shefali Jariwala का BOTOX को लेकर पुराना बयान हुआ वायरल, कहा-अगले जन्म में आप क्या पता चूहा....
बॉलीवुड में आज कल बोटॉक्स-फिलर और तरह-तरह के स्किन ट्रीटमेंट करवाना बहुत ही आम हो चुका है। शेफाली जरीवाला की डेथ के बाद पुलिस को भी उनके घर में एंटी-एजिंग पिल्स मिली थी। अब एक्ट्रेस के निधन के बाद उनका बोटॉक्स और स्किन ट्रीटमेंट को लेकर एक पुराना बयान वायरल हो रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बीते दिनों शुक्रवार को 42 साल की शेफाली जरीवाला का कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया था। उनकी डेथ के बाद जब पुलिस ने एक्ट्रेस के घर पर छानबीन की तो उन्हें एंटी-एजिंग और स्किन ट्रीटमेंट से रिलेटेड कुछ टैबलेट और इंजेक्शन मिले। पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस ने व्रत करते हुए डॉक्टर से बिना कंसल्ट किए हुए ही एंटी एजिंग की दवाई ली थी, जिसकी वजह से उनका बीपी लो हो गया था।
'कांटा लगा' गर्ल बनकर घर-घर में मशहूर हुईं शेफाली जरीवाला ने खुद एक पॉडकास्ट में इस बात को माना था कि वह बोटॉक्स का समर्थन करती हैं और साथ ही स्किन ट्रीटमेंट भी लेती हैं। उनके निधन के बीच अब बोटॉक्स को लेकर बिग बॉस 13 फेम का एक पुराना बयान वायरल हो रहा हा।
शेफाली जरीवाला ने किया था बोटॉक्स का समर्थन
जिस पॉडकास्ट में शेफाली जरीवाला ने अपनी अंतिम इच्छा बताई थी, उसी में ही उन्होंने स्किन ट्रीटमेंट और बोटॉक्स को लेकर खुलकर बात की थी। बिग बॉस 13 से पारस छाबड़ा की अच्छी दोस्त बनी शेफाली जरीवाला जब उनके पॉडकास्ट में आई थीं, तो उन्होंने 10 महीने पहले बोटॉक्स करवाने का समर्थन किया था।
यह भी पढ़ें: Shefali Jariwala ने इस स्पेशल फ्रेंड को ने बताई थी अपनी आखिरी इच्छा, कहा- मैं चाहती हूं जब भी मैं मरूं...
एक्ट्रेस ने कहा था,
"हां, मैं स्किन डॉक्टर के पास जाती हूं और मैं बोटॉक्स करवाने और स्किन ट्रीटमेंट लेने के पूरी तरह से पक्ष में हूं। हर कोई सुंदर दिखना चाहता है, इसमें गलत क्या है? जो लोग ये ट्रीटमेंट अफोर्ड नहीं कर सकते या फिर जो इससे डरते हैं, उन्हें लगता है कि ये गलत है। ये महंगा और दर्दनाक होता है। मै पहले से ही अपनी केयर करती हूं, तो मुझे किसी भी चीज की जरूरत नहीं लगती है। लोगों को वही करना चाहिए, जो उन्हें पसंद है। हम इस जिंदगी में जो कुछ भी है, क्या पता अगर आप अगले जन्म में कॉकरोच या चूहा बनकर पैदा हो जाओ तो। आप वो करो जो आपको पसंद है, लेकिन उसकी रिस्पॉसिंबिलीटी लो। डॉक्टर एक आर्टिस्ट की तरह होते है, तो सही आर्टिस्ट चुनो"।
Photo Credit- Instagram
बॉलीवुड में बहुत सारे सितारे लेते हैं स्किन ट्रीटमेंट?
इसके अलावा शेफाली जरीवाला ने अपनी खूबसूरती का राज बताते हुए कहा था कि वह 20 साल से योग कर रही हैं, जिसकी वजह से वह ऐसी दिखती हैं। बोटॉक्स और स्किन ट्रीटमेंट करवाने का आजकल मनोरंजन जगत में ट्रेंड ही चल चुका है। खुद को यंग और अट्रेक्टिव दिखाने के लिए बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस आजकल फिलर और सर्जरी का सहारा ले रही हैं।
Photo Credit- Instagram
कुछ एक्ट्रेस जहां इस बात को खुलेआम स्वीकार करती हैं कि वह बोटॉक्स और स्किन ट्रीटमेंट करवाती हैं, तो वहीं कुछ ये मानने के लिए तैयार नहीं होती कि वह स्किन के साथ कुछ छेड़छाड़ करती हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।