Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shefali Jariwala ने इस स्पेशल फ्रेंड को बताई थी अपनी आखिरी इच्छा, कहा- मैं चाहती हूं जब भी मैं मरूं...

    Updated: Wed, 02 Jul 2025 11:28 AM (IST)

    बिग बॉस 13 फेम शेफाली जरीवाला अब हमारे बीच नहीं हैं इस पर यकीन करना फैंस के लिए अभी भी बेहद मुश्किल है। 27 जून को एक्ट्रेस ने घर पर अंतिम सांस ली। शेफाली के निधन की वजह कार्डियक अरेस्ट बताया जा रहा है। क्या आप जानते हैं कि कांटा लगा गर्ल की आखिरी ख्वाहिश क्या थी?

    Hero Image
    क्या थी शेफाली जरीवाला की आखिरी इच्छा/ फोटो- Youtube

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिद्धार्थ शुक्ला के बाद जब बिग बॉस 13 की एक और कंटेस्टेंट शेफाली जरीवाला का कार्डियक अरेस्ट से निधन हुआ तो फैंस पूरी तरह से शॉक्ड रह गए। 27 जून को तकरीबन 11 बजे के करीब जब एक्ट्रेस के निधन की खबर सामने आई तो उस पर यकीन करना फैंस के लिए बेहद मुश्किल था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस ने शुक्रवार को अपने घर पर सत्यनारायण की पूजा रखी थी। इस कारण उन्होंने व्रत भी रखा था। हालांकि, पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान एक्ट्रेस ने बिना डॉक्टर कंसल्ट किए एंटी एजिंग पिल्स खा ली, जिसके साइड इफेक्ट हो गए और उनका बीपी लो हो गया। अपनी मौत से 10 महीने पहले ही शेफाली जरीवाला ने एक खास शख्स के साथ अपनी अंतिम इच्छा जाहिर कर दी। क्या थी एक्ट्रेस की अंतिम इच्छा चलिए जानते हैं: 

    शेफाली जरीवाला की ये थी अंतिम इच्छा

    शेफाली जरीवाला को बिग बॉस 13 में आने से पहले एक लंबे समय तक लाइमलाइट से दूर थीं। अपनी अंतिम इच्छा भी उन्होंने कई महीनों पहले बिग बॉस 13 के एक कंटेस्टेंट के साथ ही शेयर की थी। दरअसल, कुछ महीनों पहले शेफाली जरीवाला पारस के पॉडकास्ट में खास मेहमान बनकर आई थीं। 

    यह भी पढ़ें: मौत से पहले Shefali Jariwala ने कैसे बिताए थे अपने आखिरी पल, व्रत करते हुए की थी ये बड़ी गलती?

    इस दौरान जब  पारस ने शेफाली से पूछा था कि जब लोग उन्हें बार-बार 'कांटा  लगा' गर्ल कहते हैं, तो वह थकती नहीं हैं? जिसका जवाब देते हुए शेफाली ने कहा था,

    "सवाल ही नहीं होता है। एक बार बताओ एक आर्टिस्ट कितना काम करता है सिर्फ एक उस पहचान के लिए। उदाहरण के तौर पर किंग खान, एंग्री यंग मैन...मेरे पहले ही प्रोजेक्ट से मुझे वो पहचान मिल गई थी। अगर आप देखो तो दुनियाभर में सिर्फ एक ही कांटा लगा गर्ल है, जोकि मैं हूं। मुझे 'कांटा लगा' गर्ल पहचान पसंद है और मैं चाहती हूं कि लोग मुझे तब तक कांटा लगा गर्ल के नाम से जाने जब तक मैं मर नहीं जाती। जिस दिन भी इस धरती पर मेरा आखिरी समय हो, लोग मुझे मेरे गाने से ही जाने ये मेरी इच्छा है"। 

    Photo Credit- Youtube

    कौन हैं शेफाली जरीवाला?

    आपको बता दें कि शेफाली जरीवाला साल 2002 में रिलीज हुए म्यूजिक एल्बम कांटा लगा गर्ल से फेमस हुई थीं। उस दौर में जहां 20 रुपए में बड़े-बड़े गानों की टिकट बिकती थीं, तो वहीं 'कांटा लगा' गाने की कैसेट का प्राइम 55 रुपए था। इस गाने में जिस तरह से शेफाली जरीवाला के डांस मूव्स दिखाए थे और टैटू किया था, वह काफी वायरल हुआ था। 

    Photo Credit- Instagram

    गाना लोगों की जुबान पर चढ़ गया था। हालांकि, कई लोगों ने इस गाने को उस दौर में पसंद किया, तो वहीं कुछ ने इसे फूहड़ और अश्लील बताया। इस गाने में रातों-रात शेफाली जरीवाला को स्टार बना दिया था। इस गाने के अलावा शेफाली ने सलमान खान-अक्षय कुमार संग 'मुझसे शादी करोगी' में भी काम किया था। 

    यह भी पढ़ें: Shefali Jariwala Death Reason: हेवी डोज की वजह से गई शेफाली जरीवाला की जान? ये दवाई बन गई काल