Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shefali Jariwala ने मौत से पहले कैसे बिताए थे अपने आखिरी पल, व्रत करते हुए की थी ये बड़ी गलती?

    Updated: Wed, 02 Jul 2025 08:25 AM (IST)

    42 साल की शेफाली जरीवाला का निधन 27 जून की रात को हुआ था। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस को कार्डियक अरेस्ट आया था। पुलिस के मुताबिक एक्ट्रेस एंटी एजिंग पिल्स का सेवन कर रही थीं और जिस दिन उनका निधन हुआ उस दिन उन्होंने व्रत के साथ ये पिल्स ली। अपने आखिरी पलों में उन्होंने क्या-क्या किया था चलिए जानते हैं

    Hero Image
    शेफाली जरीवाला ने मौत से पहले आखिरी पलों में क्या-क्या किया।

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शेफाली जरीवाला के निधन की खबर ने फैंस को पूरी तरह से तोड़ दिया था। 'कांटा लगा गर्ल' महज 42 साल की थी और वह पूरी तरह से स्वस्थ थीं। पुलिस रिपोर्ट और मेडिकल एग्जामिन के आधार पर ये बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस की मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई थी, वहीं दूसरा पहलू ये भी निकलकर सामने आ रहा है कि शेफाली के घर पर उस दिन सत्यनारायण की पूजा थी और एक्ट्रेस ने पूरे दिन फास्ट रखा हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बीच ही उन्होंने बिना डॉक्टर कंसल्ट के एंटी एजिंग पिल्स ली थी, जो वह पिछले पांच-छह साल से ले रही थीं, जिसकी वजह से उनका बीपी लो हो गया। जब एक्ट्रेस को अस्पताल ले जाया गया, तो डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चलिए जानते हैं कि अपने आखिरी पलों में शेफाली ने क्या-क्या किया था।

    शेफाली जरीवाला ने मौत से कुछ घंटे पहले किए थे ये काम

    शेफाली जरीवाला ने मौत से पहले किस तरह से अपने आखिरी पल बिताए थे, इसका पूरी डिटेल्स पुलिस सोर्स ने दी। चलिए एक-एक करके जानते हैं कि क्या हुआ था।

    यह भी पढ़ें: अधूरा रह गया Shefali Jariwala का सपना, पति पराग त्यागी संग मिलकर बना रही थीं ये प्लान

    Photo Credit- Instagram

    27 जून 2025

    • शेफाली जरीवाला ने अपने मुंबई के घर पर सत्यनारायण की पूजा रखी थी, जिसके लिए उन्होंने फास्ट भी किया था।
    • फास्ट रखने के बावजूद रोज की तरह शेफाली ने अपनी एंटी एजिंग पिल्स खा ली थी और ग्लूटाथियोन इंजेक्शन भी लिया था। पुलिस के मुताबिक, अपनी स्किन को यंग बनाए रखने के लिए उन्होंने मल्टीविटामिन और कोलेजन सप्लीमेंट भी लिया था।
    • शेफाली के पति पराग त्यागी के बयान के मुताबिक, पूरे दिन व्रत करने के बाद शेफाली ने फ्रिज से निकालकर बासा खाना खाया था, जिसके बाद वह तकरीबन 10: 30 बजे अचानक से बेहोश होकर गिर पड़ीं।
    • शेफाली की खास दोस्त पूजा घई जो उस वक्त मौके पर मौजूद थीं उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान बताया कि पराग जैसे ही नीचे गया, उन्हें तुरंत ही मेड ने ये कहते हुए ऊपर बुलाया कि दीदी की तबीयत ठीक नहीं है, जिसके बाद शेफाली ने पराग को अपने पास रहने के लिए ही कहा।
    • जब पराग नीचे थे, तो उन्हें उनके घर में काम करने वाली एक सदस्य ने फोन करके बताया कि शेफाली बेहोश हो गई हैं। पराग ऊपर आए और 11: 15 के करीब शेफाली को अंधेरी वेस्ट में बेलेव्यू अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर्स ने एक्ट्रेस को मृत घोषित कर दिया और उनके परिवार को सलाह दी कि पोस्टमार्टम के लिए अभिनेत्री को कूपर हॉस्पिटल लेकर जाए।
    • अंबोली पुलिस को तकरीबन 11 बजकर 30 मिनट पर घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद एक टीम 11: 45 तक शेफाली के घर और दूसरी टीम इन्वेस्टिगेशन के लिए कूपर हॉस्पिटल पहुंची।

    28 जून 2025

    • कूपर अस्पताल की सरकारी मेडिकल टीम ने शव का पोस्टमार्टम किया, प्रोटोकॉल के मुताबिक, इस पूरे प्रोसीजर का वीडियो रिकॉर्ड किया। पांच डॉक्टर की टीम ने मिलकर एक्ट्रेस की पोस्टमार्टम रिपोर्ट तैयार की थी।
    • विसेरा (बॉडी पार्ट) को पोस्टमार्टम करने के लिए बाद कलिना मुंबई के फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाह में भेजा गया ताकि मौत की असल वजह का पता लगाया जा सके।
    • मुंबई पुलिस को शक है कि एक्ट्रेस के बिना डॉक्टर कंसल्ट के दवाई लेने और फूड पॉइजनिंग की वजह से शायद उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया, जो उनकी मौत की वजह बना। पुलिस के मुताबिक, एक्ट्रेस ने फास्ट के बाद बासी राइस खाए थे और एंटी एजिंग इंजेक्शन लिए थे।
    • जब पुलिस शेफाली के घर पर छानबीन कर रही थी, तो उस दौरान उन्हें एक्ट्रेस के घर पर कुछ ग्लूटाथियोन मिले-जो आम तौर पर स्किन फेयरनेस के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं, इसके अलावा उन्हें कुछ विटामिन सी के इंजेक्शन भी मिले, एसिडिटी की गोलियां और एंटी एजिंग सप्लीमेंट भी पुलिस के हाथ लगे।

            

            Photo Credit- Instagram
    • रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस के डॉक्टर ने ये कन्फर्म किया है कि शेफाली उनके क्लिनिक में लास्ट बार मार्च में आई थीं।
    • मेडिकल एग्जामिनेशन के मुताबिक, शेफाली जरीवाला की मौत की वजह ब्लडप्रेशर का लो होना, कार्डियक अरेस्ट आना और हेवी गैस होना है"।
    • जहां शेफाली की पोस्टमार्टम रिपोर्ट को आने में 2 से 3 दिन का समय लगा, वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि फॉरेंनसिक साइंस प्रयोगशाला से उनकी रिपोर्ट 50 से 90 दिन में आएगी।
    • शेफाली जरीवाला डेथ केस में पुलिस अब तक उनके परिवार के 14 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है, जिसमें उनके पति पराग त्यागी, परिवार के लोग, घर में काम करने वाले सदस्य और करीबी दोस्त शामिल हैं।

    एक्ट्रेस को अंतिम विदाई देने पहुंचे थे उनके दोस्त

    पोस्टमार्टम के बाद 28 तारीख को शेफाली जरीवाला का अंतिम संस्कार किया गया था। उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए उनके बिग बॉस 13 के दोस्त आरती सिंह से लेकर माहिरा शर्मा, शहनाज गिल, पारस छाबड़ा और सुनिधि चौहान जैसे सिंगर्स पहुंचे थे। 

    यह भी पढ़ें: Shefali Jariwala के अंतिम पलों का सहेली ने सुनाया आंखों देखा हाल, बोलीं- पल्स चल रही थी लेकिन...