Shefali Jariwala के अंतिम पलों का सहेली ने सुनाया आंखों देखा हाल, बोलीं- पल्स चल रही थी लेकिन...
Shefali Jariwala Death Reason पॉपुलर एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की मौत को लेकर इस वक्त चर्चाओं का बाजार काफी गर्म है। उनके निधन की वजह को लेकर तरह-तरह की खबरें सामने आ रही हैं अब उनकी एक जिगरी दोस्त ने उस रात की पूरी कहानी बताई है जब शेफाली अपने अंतिम पलों में जिंदगी की जंग हार गईं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Shefali Jariwala Death Cause: कांटा लगा गर्ल यानी शेफाली जरीवाला का निधन सिनेमा जगत के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। 42 साल की उम्र में शेफाली ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। हर तरफ बस यही चर्चा चल रही कि आखिर ऐसा क्या हुआ, जो इतनी कम उम्र में एक्ट्रेस का देहांत हो गया।
इस बीच शेफाली जरीवाला की सहेली पूजा घई ने 27 जून की उस काली रात का आंखों देखा हाल सुनाया है, जब शेफाली ने अपने अंतिम पलों में जिंदगी की जंग को हार गई थीं। आइए जानते हैं कि पूजा ने क्या कहा है।
क्या हुआ था 27 जून की रात?
हर कोई शेफाली जरीवाला के मौत के अलग-अलग कारणों को लेकर कयास लगा रहा है। लेकिन उसके पीछे का मुख्य कारण क्या था, वो तो शेफाली जरीवाला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के सामने आने के बाद ही पता लगेगा। इस बीच शेफाली की क्लोज फ्रेंड पूजा घर ने विवेक लालवानी से बात करते हुए 27 जून की रात का पूरा मामला बताया है, जब उनकी दोस्त ने आखिरी सांस ली थी। उन्होंने कहा-
ये भी पढें- Shefali Jariwala Death: शेफाली की व्हाट्सएप चैट हुई वायरल, सत्यनारायण पूजा के बाद था ये खास प्लान
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
शेफाली जरीवाला की अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए हम उनके घर पहुंचे थे। पूरा घर बहुत अच्छे से सजा हुआ था, क्योंकि उन्होंने एक दिन पहले अपने घर में सत्य नारायण की पूजा करवाई थी। उपवास के बाद रात को शेफाली ने हर रोज की तरह डिनर किया और उनके पति पराग अपने डॉग को लेकर नीचे वॉक के लिए आए।
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
कुछ देर बाद घर की हेल्पर ने आकर पराग को बताया कि दीदी की तबीयत खराब हो रही है। पराग जबतक ऊपर पहुंचा, तब तक शेफाली की हालत खराब हो गई। उसकी प्लस चल रही थी, लेकिन आंखें नहीं खुल रही थी, उसकी बॉडी का वजन बढ़ गया था। आनन-फानन में पराग उसके लेकर हॉस्पिटल पहुंचा, लेकिन तब तक शायद देर हो गई थी और डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।
शेफाली लेती थीं एंटी एजिंग दवाए
पूजा घई ने उस मामले पर भी बात की है, जिसमें शेफाली जरीवाला के एंटी एजिंग ट्रीटमेंट की चर्चा चल रही है। उन्होंने कहा- किसी की पर्सनल लाइफ के बारे में इतना नहीं बोलना चाहिए। एक एक्ट्रेस के तौर पर आज के दौर में ऐसा हर कोई कर रहा है, ये बेहद कॉमन हो गया है। विटामिन सी ड्रॉप का इस्तेमाल हर सैलून में किया जा रहा है। कुछ IV टैबलेट का यूज करते हैं तो कुछ IV ड्रिप लेते हैं, उसने ली थी। वह एक बेहद बुरा दिन था।
इस तरह से पूजा घई ने शेफाली जरीवाला के निधन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। बता दें कि पूजा अब एक्टिंग से नाता तोड़ चुकी हैं और वह दुबई में रहती हैं। मौजूदा समय में वह भारत आई हुई हैं और इसी कारण वह अपनी दोस्त के अंतिम संस्कार में शामिल हुईं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।