Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shatrughan Sinha Birthday: हीरो बनकर इंडस्ट्री पर छाना चाहते थे 'शॉटगन', बड़े-बड़े हीरो को किया 'खामोश'

    By Tanya AroraEdited By: Tanya Arora
    Updated: Wed, 12 Jul 2023 06:10 PM (IST)

    Shatrughan Sinha Birthday बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी परफॉर्मेंस से हमेशा अपने फैंस का दिल जीता है। उन्होंने फिल्मों में अलग-अलग किरदार निभाए। हालांकि हीरो बनने का सपना लेकर मुंबई आए शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने करियर की शुरुआत बतौर विलेन की थी। उनके 77वें जन्मदिन के मौके पर जानिए शॉटगन एक्टर के करियर से जुड़ी हुई कुछ दिलचस्प बातें।

    Hero Image
    Shatrughan Sinha Birthday Special When He Overshadowed the Hero by Becoming a Villain in Movies/Imdb

    नई दिल्ली, जेएनएन। Shatrughan Sinha Birthday: डायलॉग्स बोलने के अपने यूनिक अंदाज और अपने दमदार एक्स्प्रेशन से फैंस का दिल जीतने वाले शत्रुघ्न सिन्हा 15 जुलाई 2023 को अपना 77वां जन्मदिन मना रहे हैं। शत्रुघ्न सिन्हा इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता हैं। उन्होंने अपने करियर में 'खिलौना', 'गैम्बलर', 'दोस्त और दुश्मन' , 'रास्ते का पत्थर' जैसी कई सफल फिल्में दी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनकी चाल ढाल हो या फिर सबको खामोश करने का वो खास अंदाज, उन्होंने अपने दर्शकों को किरदार से हमेशा बांधे रखा। 1946 में पटना में जन्में बॉलीवुड के 'शॉटगन' शत्रुघ्न सिन्हा के जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनके करियर से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं।

    विलेन बनकर रखा था इंडस्ट्री में कदम

    शत्रुघ्न सिन्हा बॉलीवुड में हीरो बनने का सपना लेकर आए थे, लेकिन करियर की शुरुआत में ही उन्हें कई फिल्मों में विलेन की भूमिका अदा करनी पड़ी। दिग्गज अभिनेता ने साल 1969 में फिल्म 'प्यार ही प्यार' से हिंदी सिनेमा में कदम रखा था। उन्हें अपनी पहली ही फिल्म में विलेन की भूमिका निभानी पड़ी थी।

    शत्रुघ्न सिन्हा का शुरूआती दौर संघर्ष भरा रहा है। उनको अपनी पहली फिल्म में विलेन की भूमिका के लिए क्रेडिट तक नहीं मिला था। रिपोर्ट्स की मानें तो जब शत्रुघ्न सिन्हा पहली बार मुंबई आए थे, तो वह हीरो बनना चाहते थे, लेकिन उनके गाल पर एक कट के निशान ने उन्हें बॉलीवुड का विलेन बना दिया।

    गाल पर कट के निशान की वजह से किया था दिक्कतों का सामना

    जिस गाल पे कट की वजह से शत्रुघ्न सिन्हा इंडस्ट्री के बड़े खलनायक के रूप में उभरें, वहीं निशान ने उन्हें शुरूआती करियर में काफी संघर्ष करवाया। दरअसल आंखों में सपने बुनकर दिग्गज अभिनेता मुंबई के लिए रवाना तो हो गए, लेकिन उन्हें ये नहीं पता था कि उनका एक कट उनके लिए इतनी दिक्कतें पैदा करेगा।

    जब शत्रुघ्न सिन्हा आए थे, तो उन्हें निर्माता -निर्देशक उनके गाल पर कट की वजह से फिल्मों में कोई भी किरदार देने से कतराते थे। हर बार न सुनकर दिग्गज अभिनेता काफी निराश हो गए थे और उन्होंने सर्जरी करवाने का मन बना लिया था।

    देव आनंद ने बढ़ाया था शत्रुघ्न सिन्हा का हौसला

    रिपोर्ट्स की मानें तो निर्माताओं की न सुनकर जब शत्रुघ्न सिन्हा पूरी तरह से हताश हो गए थे और सर्जरी जैसा कदम उठाने जा रहे थे, तो उन्हें देवा आनंद ने ऐसा करने से रोका और उस मार्क को अपनी ताकत बनाने की सलाह दी।

    शत्रुघ्न सिन्हा ने भी देव आनंद की सलाह को सीरियसली लिया और उन्होंने इरादा बदलकर इस कट के साथ ही इंडस्ट्री में सर्वाइव करने का मन बना लिया। एक समय के बाद उनका यही कट उनके किरदार की एक खास पहचान बन गई।

    वह कोई भी एक्स्प्रेशन देते समय अपने चेहरे पर इस कट का जबरदस्त इस्तेमाल करते थे। उनके इस अंदाज ने धीरे-धीरे कई मेकर्स को भी उनका दीवाना बनाया। उनकी चाल-ढाल और कड़क आवाज ने उन्हें बॉलीवुड के बड़े विलेन के रूप में एक अलग पहचान दिलाई।

    मिला शॉटगन का टाइटल सबको किया 'खामोश'

    इंडस्ट्री में हर एक्टर्स को उस समय पर लोग उनके नाम के अलावा एक प्यार का नाम देते थे। जहां अमिताभ बच्चन को शहंशाह और महानायक के नाम से जाना जाता था, तो वहीं राजेश खन्ना को 'काका' बुलाते थे, उसी तरह शत्रुघ्न सिन्हा को प्यार से फैंस 'शॉटगन' बुलाते थे।

    शत्रुघ्न सिन्हा बॉलीवुड के एक ऐसे कलाकार हैं, जिन्होंने हीरो बनकर तो ऑडियंस से अपने लिए तालियां बजवाई ही, लेकिन जब-जब वो विलेन के रूप में आए तो सिनेमाघरों में लोग उनके किरदार को देखकर तालियां बजाने के लिए मजबूर हो उठे। उनका डायलॉग 'खामोश' आज भी लोगों की जुबान पर चढ़ा हुआ है।

    All Photo Credit: IMDB