Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shatrughan Sinha: राजेश खन्ना की एक 'ना' ने बदली थी शत्रुघन सिन्हा की किस्मत, फिर 'कालीचरण' ने यूं पलट दी बाजी

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Wed, 12 Jul 2023 10:02 PM (IST)

    Shatrughan Sinha Film Kalicharan Changed His Career Graph शत्रुघ्न सिन्हा भले ही अब एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं लेकिन उनकी फिल्में आज भी आइकोनिक है। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार रहे शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने करियर की शुरुआत छोटे- मोटे रोल्स के साथ की थी। उनके स्ट्रगल में मील का पत्थर फिल्म कालीचरण साबित हुई जिसे सुभाष घई ने डायरेक्ट किया था।

    Hero Image
    Shatrughan Sinha Film Kalicharan Changed His Career Graph, Twitter

    नई दिल्ली, जेएनएन। Shatrughan Sinha Film Kalicharan Changed His Career Graph: शत्रुघ्न सिन्हा एक सफल अभिनेता और राजनेता हैं। उन्होंने बॉलीवुड में कई सुपरहिट फिल्में दीं और इंडस्ट्री के सुपरस्टार कहलाए। करियर के इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने खूब पापड़ भी बेले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शत्रुघ्न सिन्हा ने जब हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा तो उन्होंने छोटो- मोटे रोल से शुरुआत की। उन्होंने कई फिल्मों में कभी सपोर्टिंग रोल तो कभी चंद मिनटों के किरदारों में नजर आए। उन्हें सबसे पहला ऑफर देव आनंद ने अपनी फिल्म प्रेम पुजारी के लिए दिया।

    यूं मिली पहली फिल्म

    इस फिल्म में शत्रुघ्न सिन्हा को पाकिस्तान के मिलिट्री ऑफिसर की भूमिका निभानी थी। इस बीच उन्हें मोहन सहगल की फिल्म साजन में पुलिस ऑफिसर का एक छोटा रोल मिल गया। रिलीज के वक्त देव आनंद की फिल्म में थोड़ी देर हो गई और मोहन सहगल की फिल्म पहले रिलीज हो गई। इस तरह शत्रुघ्न सिन्हा की पहली फिल्म साजन बन गई।

    छोटो-मोटे रोल से किया गुजारा

    शत्रुघ्न सिन्हा ने इन दो फिल्मों के बाद भी कई प्रोजेक्ट्स में छोटे- मोटे रोल निभाए, लेकिन उनकी किस्मत 1976 में आई फिल्म कालीचरण ने चमका दी। इसके पीछे उस दौर के सुपरस्टार राजेश खन्ना का हाथ था।

    राजेश खन्ना की ना ने पलटी किस्मत

    कालीचरण का डायरेक्शन सुभाष घई ने किया था। वहीं, प्रोडक्शन एन एन सिप्पी ने किया था। IMDb के अनुसार, फिल्म में प्रोड्यूसर राजेश खन्ना को लेना चाहते थे, लेकिन सुभाष घई इस फिल्म को शत्रुघ्न सिन्हा के साथ बनाना चाहते थे। अंत में जीत प्रोड्यूसर की हुई और डायरेक्टर को झुकना पड़ा।

    कालीचरण हुई ऑफर

    कालीचरण के लिए जब एनएन सिप्पी राजेश खन्ना के पास पहुंचे तो उन्होंने फिल्म करने से इंकार कर दिया। उन्होंने डेट्स की कमी का हवाला देते कालीचरण के लिए हामी नहीं भरी। खाली हाथ लौटे एनएन सिप्पी ने सुभाष घई को फिल्म को शत्रुघ्न सिन्हा के साथ आगे बढ़ाने के लिए कहा।

    बॉलीवुड को मिला नया सुपरस्टार

    कालीचरण जब रिलीज हुई तो इसने सिनेमाघरों में बंपर बिजनेस किया। शत्रुघ्न सिन्हा के साथ फिल्म की हीरोइन रीना रॉय की भी किस्मत चमक गई। इस तरह कालीचरण ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को एक नया सुपरस्टार दिया। साथ ही एक हिट स्टार जोड़ी रीना रॉय और शत्रुघ्न सिन्हा की दी और कालीचरण, शत्रुघ्न सिन्हा के करियर की बतौर लीड एक्टर पहली हिट फिल्म बन गई।

    अजीत का डायलॉग हुआ अमर

    कालीचरण में शत्रुघ्न सिन्हा के साथ विलेन के रोल में अजीत खान थे। उनका डायलॉग "सारा शहर मुझे लायन के नाम से जानता है" खूब पॉपुलर हुआ था। इनके साथ प्रमनाथ भी थे, उन्होंने फिल्म में आईजी पीएन खन्ना का रोल प्ले किया था।

    फिल्म की कहानी

    कालीचरण की कहानी की बात करें तो फिल्म में शत्रुघ्न सिन्हा ने डबल रोल प्ले किया था। फिल्म में एक किरदार डीएसपी प्रभाकर और दूसरा कालीचरण का था, जो एक कैदी होता है। फिल्म का प्लॉट एक ईमानदार पुलिस ऑफिसर के इर्द- गिर्द घूमता है, जिसे एक भ्रष्ट आदमी को पकड़ने में अपनी जान गवानी पड़ जाती है। वहीं, उसके इस मिशन को आगे कालीचरण पूरा करता है, जो अपनी बहन के साथ दुष्कर्म करने वाले की हत्या के इल्जाम में जेल की सजा काट रहा है।