Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aankhon Ki Gustaakhiyan ट्रेलर लॉन्च इवेंट में टूटा Shanaya Kapoor के ब्लाउट का स्ट्रेप, यूं संभालते आईं नजर

    Updated: Wed, 02 Jul 2025 02:16 PM (IST)

    विक्रांस मैसी और शनाया कपूर की मच अवेटेड फिल्म आंखों की गुस्ताखियां का ट्रेलर 1 जुलाई को रिलीज किया गया। ट्रेलर में दोनों के प्यार से लेकर बिछड़ने तक की कहानी दिखाई गई है। दोनों के बीच रोमांटिक केमिस्ट्री देखना वाकई दिलचस्प है। वहीं इस इवेंट के दौरान शनाया कपूर ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गईं। उनके ब्लाउज की स्ट्रेप टूट गई।

    Hero Image
    शनाया कपूर के ब्लाउज का स्ट्रेप टूटा (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। संजय कपूर (Sanjay Kapoor) और महीप कपूर (Maheep Kapoor) की बेटी शनाया कपूर (Shanaya kapoor) आखिरकार फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां'(Aankhon Ki Gustaakhiyan) से बड़े पर्दे पर डेब्यू करने जा रही हैं। 1 जुलाई को इसका ट्रेलर लॉन्च रखा गया था। इस दौरान शनाया के पापा संजय और मां महीप भी उनकी हौसला अफजाई के लिए इवेंट में मौजूद दिखे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कब रिलीज होगी फिल्म?

    फिल्म 11 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है। हालांकि, ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान अभिनेत्री वॉर्डरोब मालफंक्शन का शिकार हो गईं। डेब्यू के लिए शनाया ने खूबसूरत नेट की साड़ी पहनी थी। साड़ी को शनाया ने येलो कलर के कॉर्सेट ब्लाउज के साथ पेयर किया था। ब्लाउज की स्टेप में क्रिस्टल मोती लगे थे और वो इसी पर टिका हुआ था। मगर बीच इवेंट में शनाया ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गईं।

    यह भी पढ़ें: 'उम्र का अंतर...' Aankhon ki Gustaakhiyan का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज, रोमांटिक अंदाज में नजर आए विक्रांत-शनाया

    टूट गया ब्लाउज का स्ट्रेप

    दरअसल बीच इवेंट में जब शनाया स्टेज पर थीं तब उनके ब्लाउज का स्ट्रैप टूट गया। हालांकि शनाया ने बहुत ही ग्रेसफुली उसे संभाला और स्टेज से साइड पर जाकर ठीक किया। उन्होंने इसका अहसास भी नहीं होने दिया लेकिन पैप्स के कैमरे में ये घटना रिकॉर्ड हो गई। शनाया जिस तरह से स्टेज से मुस्कुराते हुए गईं इसके लिए फैंस उनके कॉन्फिडेंस की बहुत तारीफ कर रहे हैं।

    यूजर्स ने की शनाया की तारीफ

    वहीं जिस पेज ने इस वीडियो को ऑनलाइन पोस्ट किया है उसकी आलोचना की जा रही है। पेज ने कैप्शन लिखा,"शनाया कपूर ने ऊप्स मोमेंट को बहुत ही खूबसूरती से हैंडल किया।" एक यूजर ने वीडियो के नीचे कमेंट किया, "आपको किसी के ऊप्स मोमेंट को क्यों पोस्ट करना है?" जबकि दूसरे ने लिखा, "उसने इसे संभाला लेकिन आपने हमेशा की तरह इसे बर्बाद कर दिया।" एक अन्य यूजर ने पूछा, "आपकी शालीनता कहां है? जिस तरह से आप लोग बेशर्मी से उस इसे पोस्ट करते हैं और अपने कैमरे को फोकस करते हैं...

    View this post on Instagram

    A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

    पहले इस फिल्म से करने वाली थीं डेब्यू 

    फिल्म में शनाया कपूर के अपोजिट विक्रांत मैसी नजर आएंगे। यह फिल्म सिल्वर स्क्रीन पर एक असामान्य और इमोशनल कहानी को पर्दे पर लेकर आएगी। शनाया को तीन साल पहले करण जौहर की फिल्म बेधड़क से डेब्यू करना था, लेकिन महीनों की देरी के बाद फिल्म अचानक से ठंडे बस्ते में चली गई। फिर रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि वह स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3 का हिस्सा होंगी, लेकिन वह भी नहीं हो पाईं।

    यह भी पढ़ें: Aankhon Ki Gustaakhiyan teaser: 'प्यार अंधा होता है...' Vikrant Massey और शनाया कपूर की फिल्म का टीजर हुआ रिलीज