Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लड़की पटाने के टिप्स दे रहे हैं Shah rukh Khan, 'किंग' की सलाह सुनकर खुशी से झूम उठा इंटरनेट!

    Updated: Thu, 30 Oct 2025 05:10 PM (IST)

    शाह रुख खान (Shah rukh Khan) जब फ्री होते हैं तो वो अपने फैंस के साथ रूबरू जरूर होते हैं। उन्हें अक्सर सोशल मीडिया पर फैंस के साथ बातें करते हुए देखा भी गया है और लीजिए एक बार फिर शाह रुख ने यही किया है (Ask Srk) लेकिन इस बार शाह रुख ने एक फैन को ऐसी टिप दी कि फैन भी हैरान रह गया है।

    Hero Image

    शाहरुख ने दिए लड़की पटाने के टिप्स

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली. बॉलीवुड के रोमांटिक किंग शाह रुख खान (Shah rukh Khan) जितना पर्दे पर रोमांस करते हैं तो वहीं रियल लाइफ में भी शाह रुख का चुलबुला अंदाज अक्सर सोशल मीडिया पर हमें नजर आता रहता है। शाह रुख जब फ्री होते हैं तो वो अपने फैंस के साथ रूबरू जरूर होते हैं। उन्हें अक्सर सोशल मीडिया पर फैंस के साथ बातें करते हुए देखा भी गया है और लीजिए एक बार फिर शाह रुख ने यही किया है लेकिन इस बार शाह रुख ने एक फैन को ऐसी टिप दी कि फैन भी हैरान रह गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहरुख ने फैन को दी ये सलाह
    हुआ ये कि शाह रुख ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने फैंस के साथ बातचीत की है। इसी बीच शाह रुख से एक फैन ने पूछा कि, शाह रुख सर लड़कियों को खुश करने के लिए क्या करना चाहिए? इस पर शाह रुख ने काफी मजेदार जवाब दिया। शाह रुख ने लिखा कि, मेरा गाना ट्राय कर। मतलब ये कि शाह रुख ने फैन को कह रहे हैं कि अगर आप लड़की को इंप्रेस करना चाहते हैं तो उनका गाना गाकर उसे इंप्रेस कर सकते हैं।

     

    यह भी पढ़ें- कपड़े बेचने पर मजबूर हुआ ये सुपरहिट हीरो, 10 साल से नहीं मिला काम...एक केस ने खत्म कर डाला करियर!

    बेटे की फिल्म में काम करेंगे शाह रुख
    इसके अलावा एक फैन ने शाह रुख से ये सवाल किया कि आखिर उनका बेटा आर्यन खान उन्हें कब डायरेक्ट करेगा और क्या ऐसा होना मुमकिन है। इस पर शाह रुख कहते हैं कि हां ऐसा हो सकता है अगर आर्यन उन्हें अफॉर्ड कर सके और उनके नखरे उठा सके, तभी ऐसा हो पाएगा।

     

    इसके अलावा भी शाह रुख ने फैंस के कई सवालों के जवाब दिए हैं। शाहरुख का ये आस्क मी सेशन (Ask Srk) अक्सर होता है और इसमें शाह रुख खुलकर पार्टिसिपेट भी करते हैं और फैंस के सवालों का जवाब देते हैं। वहीं अगर फिल्मों की बात करें तो शाह रुख खान जल्द ही फिल्म किंग में नजर आएंगे। फिल्म में शाह रुख के साथ उनकी बेटी सुहाना खान भी होंगी और इसके साथ ही फिल्म में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) भी नजर आएंगी।

    यह भी पढ़ें- Salman Khan के साथ अमिताभ बच्चन की इतनी बड़ी डील, इस धमाकेदार फिल्म में दोनों आएंगे नजर!