चौथे बच्चे के सवाल पर शाहरुख़ खान ने दिया ये दिलचस्प जवाब
शाहरुख़ खान की फिल्म ज़ीरो उनके फिल्मी करियर का बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है
मुंबई। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान बॉलीवुड के शहंशाह की तरह ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। फॉलोवर्स की बात करें तो ट्विटर पर शाहरुख़ के फॉलोवर्स किसी भी बॉलीवुड स्टार से ज्यादा हैं। हाल ही में आस्क एसआरके करके ट्विटर पर फैंस ने शाहरुख़ से सवाल पूछे और दिलचस्प बात यह रही कि एक फैन ने शाहरुख़ के चौथे बच्चे को लेकर सवाल कर डाला।
एक यूजर ने शाहरुख़ से ट्विटर पर पूछा कि, ओह माय गॉड ओह माय गॉड मुझे याद है मैंने एक सपना देखा था कि आप चौथा बच्चा चाहते हो। यह बहुत पागलपन भरा था और बहुत स्वीट भी। इस सवाल का जवाब शाहरुख़ ने बड़े ही मजेदार तरीके से दिया जैसा कि वो हर बार करते हैं। शाहरुख़ ने कहा कि, ओह माय गॉड ओह माय गॉड... बेहतर होगा कि मैं अबराम के कपड़े बचा कर रखूं। अगर कभी तुम्हारा सपना सच हो गया तो काम आ आएंगे। यह बात जगजाहिर है कि शाहरुख़ हाजिर जवाब देने में माहिर हैं। वे बेहतरीन अभिनेता होने के साथ अच्छे स्पीकर और होस्ट भी हैं।
OMG OMG!! Better save AbRam’s clothes just for in case your dream comes true..kaam aa jayenge https://t.co/alixtVHmV6
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) June 6, 2018
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने टाला सलमान खान और रणबीर कपूर का टकराव
फिल्मों की बात करें तो, शाहरुख़ खान की फिल्म ज़ीरो उनके फिल्मी करियर का बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है और इसके लिए वो काफ़ी मेहनत भी कर रहे हैं। फिल्म में कई सितारों की मौजूदगी है जिसमें शाहरुख़ के साथ कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा का नाम भी शामिल है। और कुछ दिन पहले हमने आपको बताया था कि, एक और खूबसूरत चेहरा भी फिल्म में शामिल हो गया है। ये हैं सुश्री श्रेया मिश्रा। तीन साल पहले एक ब्यूटी पैजेंट में तीसरे स्थान पर रही सुश्री को शाहरुख़ खान की फिल्म ज़ीरो में छोटा लेकिन अहम् रोल दिया गया है। ख़बर है कि इस फिल्म में सुश्री, अभय देओल की गर्ल फ्रेंड के रोल में होंगी, जिसका इस फिल्म में कैमियो है। अभय देओल एक बार फिर से ‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा दोहराने’ जा रहे हैं। वह ऐसे कि आनंद एल राय की फिल्म ज़ीरो में अभय देओल छोटा सा किरदार है। खबर थी कि इस फिल्म में वह कटरीना कैफ से रोमांस करते नजर आयेंगे। बताते चलें कि, शाहरुख़ खान की आनंद एल राय के डायरेक्शन में बन रही ज़ीरो, एक बौने की कहानी है। फिल्म में उनके साथ अनुष्का शर्मा हैं जो एक असफल वैज्ञानिक का रोल कर रही हैं जबकि कटरीना कैफ, काफी शराब पीने वाली हीरोइन का। इस फिल्म में सितारों की फ़ौज नज़र आने वाली है। फिल्म में काजोल, रानी मुखर्जी , करिश्मा कपूर , दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट होंगी। सलमान खान एक गाने में नज़र आएंगे और श्रीदेवी भी दिखेंगी। जिन्होंने अपने निधन ने पहले ही एक सीन शूट कर लिया था। फिल्म ज़ीरो इस साल 21 दिसंबर को रिलीज़ हो रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।