Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कल से पाकिस्तान में सलमान, 'संजू' से कोई टकराव नहीं

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Thu, 21 Jun 2018 11:54 AM (IST)

    पाकिस्तान सरकार को ये फैसला लेना पड़ा लेकिन उनके इस निर्णय में ईद से दो दिन पहले तक भारतीय फिल्म को पाकिस्तान में बैन किये जाने की बात कायम है।

    कल से पाकिस्तान में सलमान, 'संजू' से कोई टकराव नहीं

    मुंबई। फ़ॉर अ चेंज पाकिस्तान ने एक अच्छा काम कर दिया है। ईद के दो हफ़्ते बाद तक भारतीय फिल्मों को बैन करने के आदेश में ढील देते हुए पाकिस्तान ने बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्मों को रिलीज़ के लिए जैसे ही हरी झंडी दे दी थी, दो बड़ी फिल्मों का टकराव भी टल गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये टकराव होना था सलमान खान की रेस 3 और रणबीर कपूर की संजू को लेकर जो बैन उनके बाद एक साथ 29 जून को रिलीज़ होतीं। गौरतलब है कि पाकिस्तान के सूचना और प्रसारण प्रभाग ने पिछले दिनों एक आदेश जारी कर अपने यहां ईद के दौरान भारतीय फिल्मों के प्रदर्शन पर रोक लगा दी थी । प्रभाग के अध्यक्ष दन्याल गिलानी ने पाकिस्तान एक्सिबिटर्स एसोसिएशन को दिए आदेश में कहा है कि स्थानीय फिल्मों को प्रमोट करने के लिए ईद उल फितर और ईद उल अज़हा के दौरान भारतीय फिल्मों का प्रदर्शन नहीं किए जाएगा। ये प्रतिबन्ध ईद के दो दिन पहले से लेकर दो हफ्ते बाद तक जारी रहेगा। सभी विदेशी फिल्मों के एक्सिबिटर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स से आग्रह किया गया  कि इस दौरान किसी भी भारतीय फिल्म का प्रदर्शन न हो। लेकिन बाद में वहां के डिस्ट्रीब्यूटर्स और एक्ज़िबिटर्स के दबाव में ये तय किया गया कि पाकिस्तान में सलमान खान की रेस 3 को 15 दिनों का वेट नहीं करना पड़ेगा और ये फिल्म 22 जून को रिलीज़ होगी।

    ईद के मौके पर पाकिस्तान ने अपने यहां माहिरा खान की 7 दिन मोहब्बत और जावेद शेख़ की वजूद रिलीज़ की। अब कल रेस 3 रिलीज़ होगी और एक हफ़्ते बाद संजू। पाकिस्तान के नए फैसले से सलमान और रणबीर की फिल्मों को वहां अच्छी कमाई की उम्मीद है। दरअसल सलमान खान के पाकिस्तान में भी काफी फैंस हैं और वहां के डिस्ट्रीब्यूटर और सिनेमाघर मालिक चाहते थे कि अगर उन्होंने ईद के दौरान सलमान की फिल्म नहीं लगाई तो भारी नुकसान होगा। दन्याल गिलानी के मुताबिक इसी कारण पाकिस्तान सरकार को ये फैसला लेना पड़ा लेकिन उनके इस निर्णय में ईद से दो दिन पहले तक भारतीय फिल्म को पाकिस्तान में बैन किये जाने की बात कायम रही।

    रेमो डिसूज़ा निर्देशित इस फिल्म में सलमान के साथ जैकलीन फर्नाडिस , बॉबी देओल और अनिल कपूर भी हैं। उधर राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी संजू, संजय दत्त के जीवन की पूरी कहानी है, जिसमें रणबीर कपूर ने लीड रोल किया है।

    यह भी पढ़ें: Box Office: 'टॉयलेट...' चली चीन, अक्षय कुमार की इस फिल्म की रिलीज़ डेट घोषित