Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सारा, रणवीर और करण संग रोहित का 'गोलमाल', देखिए सिंबा का यह Video

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Thu, 07 Jun 2018 12:42 PM (IST)

    रोहित का कहना है कि इस फिल्म के लिए उन्होंने सारा अली खान को अप्रोच नहीं किया था, बल्कि सारा ने खुद उन्हें अप्रोच किया है।

    सारा, रणवीर और करण संग रोहित का 'गोलमाल', देखिए सिंबा का यह Video

    रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबईl फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह और सारा अली खान अभिनीत फिल्म ‘सिंबा’ की शूटिंग की शुरुवात हो गई हैl साथ ही सेट पर इन लोगों की मस्ती होना भी शुरू हो गई हैl एक वीडियो में रणवीर सिंह, करण जौहर, सारा अली खान और रोहित शेट्टी मस्ती करते नजर आ रहे हैं जो कि अॉडियंस को खूब पसंद भी आ रहा है। इस वीडियो में साफ तौर पर यह देखा जा सकता है कि इनके चेहरे पर तनाव बिलकुल भी नहीं हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वीडियो की शुरुआत में रणवीर सिंह पीठ दिखाते हुए खड़े हैं और अपना परिचय देते हुए फिल्म का एक डायलॉग बोल देते हैंl जिसके बाद रोहित शेट्टी जो कि फिल्म के निर्देशक हैं आकर उन्हें टोकते है कि फिल्म का डायलॉग क्यों बोल रहे होl तभी सीन में सारा अली खान आती है और मराठी में पूछती है कि क्या सिंघम 3 का सेट यही हैl तभी तपाक से रोहित शेट्टी अमृता सिंह जो कि सारा की मां है का नाम ले लेते हैंl इसके बाद सारा इन्हें मारने दौड़ पड़ती हैl तभी निर्माता करण जौहर की सीन में एंट्री होती है और वह लोगों से सेट पर पागलपन की शुरुआत होने की बात कहते हैं और फिल्म कि रिलीज डेट बताते हैंl

    इस वीडियो का नरेशन ऐसा है

    रणवीर सिंह- मैं हूं थ्री स्टार पुलिस इंस्पेक्टर संग्राम भालेराव, जो देतो त्रास, त्याचा मी घेतो क्लासl (जो करता है परेशान, उसकी मैं क्लास लेता हूं)

    रोहित शेट्टी- पागल हो गया है फिल्म का डायलॉग क्यों बोल रहा हैl

    रणवीर सिंह- अरे सर,

    सारा अली खान- एक्सक्यूज़ मी, हा सिंघम थ्री चा सेट आहे (क्या यह सिंघम थ्री का सेट है)

    रोहित शेट्टी-आईला, अमृता सिंह

    सारा अली खान-ये (मारने के लिए पीछे दौड़ती है)

    करण जौहर- यह सभी पागलपन आपके नजदीकी सिनेमाघर में 22 दिसम्बर को आ रहा है सिम्बाl फिल्म सिंबा को लेकर सभी बहुत उत्साहित नजर आयेl

    आपको बता दें कि, रोहित ने सारा अली खान की कास्टिंग को लेकर हाल ही में एक बातचीत में कुछ राज खोले हैं। रोहित का कहना है कि इस फिल्म के लिए उन्होंने सारा अली खान को अप्रोच नहीं किया था, बल्कि सारा ने खुद उन्हें अप्रोच किया है। सारा ने ही रोहित को फोन करके कहा कि वह रोहित के साथ काम करना चाहती हैं और जब सारा से रोहित मिले तो उन्हें लगा कि उनमें वही स्पार्क हैं, जिसकी उन्हें इस फिल्म में जरूरत है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि फिल्म में सारा का भी अहम् किरदार होगा। रोहित ने सारा के बारे में कहा है कि जब वह पहली बार सारा से मिले तो उन्होंने यह महसूस किया कि सारा पूर्ण रूप से मसाला फिल्मों वाली अभिनेत्री है। इसलिए उन्होंने अपनी फिल्म के लिए उनका चयन कर लिया।