Pathaan 2: 'पठान' के बाद पठान 2 में जलवा दिखाएंगे शाह रुख खान! सीक्वल पर बोले किंग खान- 'मेरे लिए गर्व की बात'

Pathaan 2 पठान फिल्म पूरी दुनिया में बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ रही है। फिल्म ने छह दिनों में ही 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। इस बीच निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने और शाह रुख खान ने पठान 2 को लेकर बड़ी बात कही है।