Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pathaan 2: 'पठान' के बाद पठान 2 में जलवा दिखाएंगे शाह रुख खान! सीक्वल पर बोले किंग खान- 'मेरे लिए गर्व की बात'

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Tue, 31 Jan 2023 11:27 AM (IST)

    Pathaan 2 पठान फिल्म पूरी दुनिया में बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ रही है। फिल्म ने छह दिनों में ही 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। इस बीच निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने और शाह रुख खान ने पठान 2 को लेकर बड़ी बात कही है।

    Hero Image
    File Photo of Shah Rukh Khan (Left) and Pathaan Poster (Right)

    नई दिल्ली, जेएनएन। Shah Rukh Khan on Pathaan 2: शाह रुख खान की कमबैक फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया है। इस फिल्म ने कामयाबी की वो इबारत लिखी है, जिसकी कल्पना शायद ही किसी ने की हो। पठान फिल्म से शाह रुख खान ने चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है और आते ही इस मूवी ने दमदार कलेक्शन का रिकॉर्ड बान दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पठान' से चार साल पहले रिलीज हुईं शाह रुख की फिल्में कुछ खास कमाल नहीं कर रही थीं। फिर 'पठान' को रिलीज से पहले काफी विरोध का सामना करना पड़ा। फिल्म का कुल सात राज्यों में विरोध किया गया। इन सबके बावजूद जब 25 जनवरी को फिल्म रिलीज हुई, तो किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि शाह रुख का धमाका इतना जोर का होगा कि यह फिल्म छह दिनों में ही 600 करोड़ से ज्यादा कमा ले जाएगी। इस बीच 'पठान 2' को लेकर भी खबर सामने आई है।

    शाह रुख खान ने 'पठान 2' को लेकर कही यह बात

    सोमवार को शाह रुख खान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम ने निर्देशक सिद्धार्थ आनंद के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस कॉन्फ्रेंस में किंग खान और पूरी टीम ने मीडिया के साथ 'पठान' की सफलता का जश्न मनाया और बेबाकी से कई सवालों के जवाब दिए। इस बीच शाह रुख से 'पठान 2' के बारे में पूछा गया, जिसका उन्होंने कुछ ऐसा जवाब दिया, जिसे जानने के बाद फैंस खुशी से झूम उठेंगे।

    दरअसल, कॉन्फ्रेंस के दौरान सिद्धार्थ आनंद ने 'पठान 2' को लेकर हिंट दिया। उन्होंने कहा, 'पठान हिट हुई है। उसके बाद क्या बनाएंगे?' वहां मौजूद लोगों ने जवाब में पठान 2 का नाम लिया, तो सिद्धार्थ आनंद ने भी कह दिया 'इंशाअल्लाह।' इसके बाद शाह रुख ने कहा कि इतने वर्षों में इतनी बड़ी खुशी (फिल्म के लिहाज से) नहीं मिली। जब भी सिद्धार्थ चाहेंगे कि मैं पठान 2 में काम करूं, मैं करुंगा। शाह रुख ने कहा कि पठान 2 में काम करना उनके लिए गर्व की बात होगी।

    दुनियाभर में छाई 'पठान'

    'पठान' की बादशाहत पूरी दुनिया में कायम है। फिल्म ने छह दिनों के अंदर 600 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। अगर नेट कलेक्शन की भी बात करें, तो छह दिनों में 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। कुल मिलाकर शाह रुख खान की यह फिल्म हिट साबित हुई है।

    यह भी पढ़ें: Pathaan Worldwide Collection Day 6: कायम है 'पठान' की बादशाहत, 6 दिनों में कर ली 600 करोड़ से ज्यादा की कमाई

    यह भी पढ़ें: Pathaan के कॉन्फ्रेंस से सामने आया शाह रुख-जॉन का रोमांस, स्टेज पर चली पप्पियां-झप्पियां, देखती रह गईं दीपिका