Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video: शहनाज गिल ने आयुष्मान खुराना से पूछ डाला ऐसा पर्सनल सवाल, एक्टर के उड़ गए होश

    Shehnaaz Gill Ayushmann Khurrana शहनाज गिल के शो देसी वाइब्स विद शहनाज गिल में एक्टर आयुष्मान खुराना अपनी फिल्म एन एक्शन हीरो का प्रमोशन करने पहुंचे। इस दौरान दोनों के बीच काफी मजेदार बातचीत हुई। एक्ट्रेस ने इसकी एक झलक शेयर की है।

    By Aditi YadavEdited By: Updated: Wed, 30 Nov 2022 04:20 PM (IST)
    Hero Image
    An Action Hero, Ayushmann Khurrana, Shehnaaz Gill

     नई दिल्ली, जेएनएन। Shehnaaz Gill Ayushmann Khurrana: शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) इन दिनों अपने चैट शो को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस के शो का नाम है 'देसी वाइब्स विद शहनाज गिल'। इस शो फिल्म इंडस्ट्री के सेलेब्स शहनाज के साथ गुफ्तगू करते नजर आएंगे। बीते दिनों शहनाज ने राजकुमार राव संग अपना वीडियो शेयर किया था। वहीं अब उन्होंने आयुष्मान खुराना संग अपने नए एपिसोड की शूटिंग पूरी की है। इसकी एक झलक शहनाज ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहनाज के शो में पहुंचे आयुष्मान खुराना

    आयुष्मान शो में अपनी आने वाली फिल्म 'एन एक्शन हीरो' का प्रमोशन करने के लिए शहनाज के शो में पहुंचे है। वीडियो में देख सकते हैं कि दोनों के बीच मजेदार बातचीत हो रही है। शो की इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए शहनाज ने कैप्शन में लिखा, " एन एक्शन हीरो मिले देसी वाइब्स विद शहनाज गिल से, ये तो सिर्फ ट्रेलर है, पूरी वीडियो कल 11 बजे मेरे यू-ट्यूब चैनल पर आउट होगी @ayushmannk। बता दें ये शो शहनाज अपने यू-ट्यूब चैनल पोस्ट करती हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)

    शहनाज गिल ने आयुष्मान से पूछे मजेदार सवाल

    इस वीडियो आयुष्मान खुराना शहनाज गिल से ये कहते हैं कि आपके साथ जो इंटरव्यू को दिया है, वैसा मैंने कभी नहीं दिया है। इसके साथ ही आयुष्मान शहनाज को एन एक्शन हीरो की स्क्रीनिंग के लिए इनवाइट करते हैं तो शहनाज आयुष्मान खुराना ने पूछते हैं कि क्या पहन कर आऊं। इस पर आयुष्मान ये कहते हैं जो आपको कंफर्टेबल लगे उसे पहन कर आना, लेकिन 30 या 1 को आप आना जरूर। ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

    यह भी पढ़ें-  Tisca Chopra Pool Video: ट्रांसपेरेंट साड़ी पहन पूल में कूदीं टिस्का चोपड़ा, यूजर बोले- ठंड लग जाएगी

    2 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म

    फिल्म 'एन एक्शन हीरो' 2 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। आयुष्मान स्टारर इस फिल्म में जयदीप अहलावत, नोरा फतेही और मीरबेल स्टुअर्ट जैसे कई सारे एक्टर्स शामिल है। फिल्म का निर्देशन अनिरुद्ध अय्यर कर रहे हैं।

    एक्टर की आने वाली फिल्में

    आपको ये भी बात दें कि ‘एन एक्शन हीरो’ के अलावा आयुष्मान खुराना के पास कई बड़ी फिल्में हैं। इस लिस्ट में ड्रीम गर्ल 2 शामिल है जो 29 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में आयुष्मान के साथ अनन्या पांडे नजर आने वाली हैं।

    यह भी पढ़ें- Salman Khan ने इस फिंगर में पहनी अंगूठी, लोगों ने लगाए 'गुड न्यूज' के कयास