Move to Jagran APP

Shahid Kapoor की पत्नी Mira Rajput ने 'देवर' Ishan Khattar पर लुटाया प्यार, 'सांता' संग शेयर की प्यारी फोटो

बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की पत्नी मीरा राजपूत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन अपनी फैमिली के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। उनका अपने देवर ईशान खट्टर के साथ भी अच्छा बॉन्ड है। हाल ही में मीरा ने अपने देवर ईशान के साथ प्यारी फोटो शेयर की है और उन्हें सांता बताया है।

By Rinki TiwariEdited By: Rinki TiwariPublished: Mon, 11 Dec 2023 05:21 PM (IST)Updated: Mon, 11 Dec 2023 05:21 PM (IST)
मीरा राजपूत ने देवर ईशान खट्टर संग शेयर की फोटो। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

 एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Mira Rajput-Ishaan Khatter Photo: शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत (Mira Rajput) अपने देवर ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) के साथ एक खूबसूरत बॉन्ड शेयर करती हैं। देवर-भाभी की केमिस्ट्री बी-टाउन में सबसे पसंदीदा है। चाहे ईशान हों या फिर मीरा, दोनों एक-दूसरे की टांग खिंचाई या फिर प्यार लुटाने में कभी पीछे नहीं रहते हैं। हाल ही में, मीरा ने ईशान को सांता बताते हुए एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

वायरल हुई ईशान खट्टर और मीरा राजपूत की फोटो

ईशान खट्टर काफी दिनों से मुंबई से बाहर थे और उनकी भाभी मीरा राजपूत को अपने देवर की बहुत याद आ रही थी। ये हम नहीं, बल्कि स्टार वाइफ का सोशल मीडिया पोस्ट कह रहा है। मीरा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर देवर ईशान खट्टर के साथ एक दिल छू लेने वाली तस्वीर शेयर की है। 

View this post on Instagram

A post shared by Mira Rajput Kapoor (@mira.kapoor)

फोटो में मीरा राजपूत और ईशान खट्टर को एक-दूसरे को प्यार से गले लगाते हुए देखा जा सकता है। दोनों साइड हग करते हुए कैमरे की ओर पोज दे रहे हैं। इस दौरान ईशान ऑल रेड लुक में हमेशा की तरह हैंडसम लग रहे हैं। वहीं, मीरा राजपूत येलो-व्हाइट कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस और गॉगल्स में बला की खूबसूरत लग रही हैं।

यह भी पढ़ें- मीरा राजपूत ने गुस्से में देवर ईशान खट्टर को मारा थप्पड़, बोलीं- गेट लॉस्ट, ऐसा था शाहिद कपूर का रिएक्शन

मीरा राजपूत ने ईशान को बताया सांता

ईशान खट्टर के साथ क्यूट फोटो शेयर करते हुए मीरा राजपूत ने एक मजेदार कैप्शन भी दिया है। मीरा ने लिखा, "छोटा बेबी वापस आ गया है। अब हम सभी को स्पोर्टी सांता के रूप में उनके नए लुक की सराहना करनी चाहिए।" भाभी के इस पोस्ट का जवाब देते हुए ईशान ने कैप्शन में लिखा, "हाहाहा..., मुझे आप पर यकीन था कि आप सीधे 14 घंटे की यात्रा के दौरान मेरी एक तस्वीर अपलोड करेंगी।"

बता दें कि आखिरी बार ईशान खट्टर को 'पिप्पा' मूवी में देखा गया था, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी। बात करें मीरा के करियर की तो वह एक मॉडल हैं।

यह भी पढ़ें- Mira Rajput Birthday: पत्नी मीरा राजपूत के बर्थडे शाहिद कपूर ने जमकर लुटाया प्यार,सामने आईं रोमांटिक तस्वीरें


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.