Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mira Rajput ने शेयर की Shahid Kapoor संग खूबसूरत तस्वीर, फैंस को दिखाई 'ब्रंच डेट' की झलक

    मीरा राजपूत ने सोशल मीडिया पर पति शाहिद कपूर के साथ अपनी ब्रंच डेट की एक तस्वीर शेयर की है। फैंस को उनकी यह फोटो खूब पसंद आ रही है।

    By Rajshree VermaEdited By: Rajshree VermaUpdated: Sun, 29 Oct 2023 09:13 PM (IST)
    Hero Image
    शाहिद कपूर और मीरा राजपूत (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शाहिद कपूर और मीरा राजपूत बॉलीवुड के पावर कपल में से एक हैं। अक्सर दोनों अपनी तस्वीरें और फोटोज आए दिन फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। फैंस भी दोनों की तस्वीरों का इंतजार करते हैं। अब एक बार फिर शाहिद कपूर की पत्नी ने एक्टर के साथ अपनी 'ब्रंच डेट' की सेल्फी शेयर की है। फैंस को यह तस्वीर खूब पसंद आ रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहिद कपूर के साथ डेट पर निकलीं मीरा राजपूत

    सोशल मीडिया हैंडल पर मीरा राजपूत ने अपनी और शाहिद कपूर की एक तस्वीर शेयर की है। इस फोटो में शाहिद लाइट ब्लू कलर की शर्ट पहने नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने ब्लैक चश्मा लगाया हुआ है। वहीं, मीरा राजपूत न्यूड लिप शेड के साथ मिनिमल मेकअप में खूबसूरत लग रही हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में 'ब्रंच डेट' लिखा है। दोनों ने सेल्फी ली है, ऐसे में मीरा राजपूत की ड्रेस नजर नहीं आ रही। बता दें कि शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ने साल 2015 में शादी की थी।

    यह भी पढ़ें: Shahid Kapoor Trolled: शादी को लेकर शाहिद कपूर ने दिया ऐसा बयान हो गए ट्रोल, लोग बोले- ये कबीर सिंह पार्ट 2 है

    शाहिद कपूर को पसंद है अपने ससुराल वाले

    शाहिद कपूर ने ससुराल वालों पर बात करते हुए बताया था कि वह बहुत भाग्यशाली है कि उन्हें मीरा राजपूत के माता-पिता की तरह ससुराल वाले मिले हैं। एक्टर उनके बहुत करीब हैं। इसके साथ ही उन्होंने इस बारे में भी बताया कि कोरोना महामारी के दौरान लगे लॉकडाउन के समय में वह 2 सालों तक ससुराल वालों के साथ रहे हैं।

    शाहिद कपूर को नहीं पसंद मीरा राजपूत की ये बात

    ब्लडी डैडी के प्रमोशन के समय शाहिद कपूर ने एक इंटरव्यू में पत्नी मीरा राजपूत को लेकर खुलासा करते हुए बताया था कि उन्हें मीरा की कौनसी बात पसंद नहीं है। शाहिद कपूर ने बताया कि उनकी पत्नी मीरा राजपूत उन्हें किसी भी चीज का क्रेडिट नहीं देती हैं और ये बात कबीर सिंह एक्टर को बिल्कुल भी पसंद नहीं है।

    यह भी पढ़ें: Shahid Kapoor को क्यों पत्नी मीरा से पहली बार मिलकर महसूस हुई थी शर्मिंदगी? 'ब्लडी डैडी' एक्टर ने किया खुलासा