Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shahid Kapoor Trolled: शादी को लेकर शाहिद कपूर ने दिया ऐसा बयान हो गए ट्रोल, लोग बोले- ये कबीर सिंह पार्ट 2 है

    Shahid Kapoor Trolled शाहिद कपूर अपनी आगामी फिल्म ब्लडी डैडी का प्रमोशन कर रहे हैं। इस बीच उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान शादी को लेकर अपनी राय रखी जिसे लेकर एक्टर बुरी तरह ट्रोल हो गए हैं। सोशल मीडिया पर उनकी काफी फजीहत हो रही है।

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Wed, 07 Jun 2023 10:01 AM (IST)
    Hero Image
    Shahid Kapoor Trolled For His Opinion On Marriage, Twitter

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bloody Daddy Actor Shahid Kapoor Trolled: शाहिद कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ब्लडी डैडी की रिलीज की तैयारियों में जुटे हुए हैं। फिल्म के लिए एक्टर लगातार प्रमोशन कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने कुछ इंटरव्यू में भी हिस्सा लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान शाहिद कपूर शादी को लेकर कुछ ऐसा बोल गए कि ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए। सोशल मीडिया पर एक्टर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो शादी को लेकर अपनी राय देते हुए दिख रहे हैं।

    क्या बोले शाहिद कपूर ?

    मंगलवार को रेडिट ने शाहिद कपूर के फिल्म कंपैनियन को दिए इंटरव्यू का एक वीडियो शेयर किया। इंटरव्यू में शाहिद कपूर ने शादी को लेकर बात करते हुए कहा, "पूरी शादी सिर्फ एक बात के बारे में है कि लड़के की जिंदगी बिखरी हुई है और लड़की उसे ठीक करने के लिए आई है। ताकि उसकी बाकी बची हुई जिंदगी एक स्थिर और सभ्य व्यक्ति बनने में गुजरे। लाइफ काफी हद तक इसी के बारे में है।"

    ट्रोलर्स ने क्यों लगाई लताड़ ?

    शादी को लेकर शाहिद कपूर के ये विचार कुछ सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद नहीं आए और उन्होंने एक्टर को फटकार लगा दी। वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने कहा, "ठीक है आपने कबीर सिंह का किरदार निभाया था, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि रियल लाइफ में भी आप उसके जैसे व्यवहार करने लगे।"

    कबीर सिंह पर भी आए कमेंट

    एक अन्य यूजर ने कहा, "उसने कबीर सिंह का रोल प्ले किया था, क्योंकि वो ऐसा ही था।" औरतों का पक्ष रखते हुए एक यूजर ने कहा, "अच्छा तो औरतों इसलिए होती हैं ? मर्दों को ठीक करने के लिए ? बच्चों जैसी बातें।" वहीं, एक यूजर ने कहा, "ये औरतों का काम नहीं है कि आदमियों को ठीक करें। शादी पति और पत्नी दोनों की बराबर की जिम्मेदारी होती है।"