Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीरा राजपूत ने गुस्से में देवर ईशान खट्टर को मारा थप्पड़, बोलीं- गेट लॉस्ट, ऐसा था शाहिद कपूर का रिएक्शन

    Mira Rajput slap Ishaan khatter सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मीरा राजपूत अपने देवर ईशान खट्टर को थप्पड़ मारते हुए नजर आ रही हैं। भाई का ऐसा हाल देखकर भी पास खड़े शाहिद कुछ नहीं कर पाए।

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Updated: Mon, 12 Dec 2022 09:19 AM (IST)
    Hero Image
    Mira Rajput angrily slap brother in law ishaan khatter

    नई दिल्ली, जेएनएन। शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत की बॉन्डिंग उनके ससुरालवालों से बेहद ही खास है। शाहिद के भाई ईशान खट्ट तो अपनी भाभी के काफी क्लोज हैं। इस दोनों के बीच ब्रेस्ट बडी वाली केमिस्ट्री है जो अक्सर सोशल मीडिया पर नजर आती है। इनके फैंस को भी ईशान और मीरा के फनी वीडियोज काफी पसंद आते हैं। हालांकि हाल ही में लोग देखकर हैरान रह गए कि मीरा ने एक छोटी से बात पर ईशान को एक करारा थप्पड़ जड़ दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीरा ने मारा ईशान को थप्पड़

    हुआ ये कि शाहिद कपूर, भाई ईशान खट्टर और पत्नी मीरा के साथ एक वीडियो शूट कर रहे थे। जिसमें उन्होंने दिल चाहता है का एक सीन रिक्रिएट किया। ये वहीं सीन है जिसमें सैफ अली खान, आमिर खान को भड़काते हुए उन्हें मर्द बनने की सलाह देते हैं और आमिर भी गर्लफ्रेंड के सामने डटकर खड़े हो जाते हैं। इसी सीन को रिक्रिएट करते हुए मीरा, शाहिद और ईशान ने लिप सिंक किया बस इस दौरान ही भाभी मीरा ने देवर ईशान को कस के थप्पड़ जड़ दिया। वीडियो शेयर करते हुए शाहिद ने कैप्शन में लिखा- 'दिल क्या चाहता है'?

    देखते रह गए शाहिद कपूर

    View this post on Instagram

    A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor)

    बता दें कि सोशल मीडिया पर शाहिद के इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है। लोग इसे देखकर हंस-हंसकर बेहाल हो रहे हैं। कृति सेनन ने कमेंट कर लिखा- क्रेक। तो ज्यादातर लोग वीडियो पर लाफिंग इमोजी बना रहे हैं। हालांकि लोगों को इन तीनों में से सबसे अच्छी परफॉर्मेंस मीरा की लगी और वो बोल रहे हैं कि मीरा तो अच्छी एक्ट्रेस है, इन्हें बॉलीवुड में डेब्यू करवाओ।

    वायरल हो रहा है वीडियो

    बता दें कि कुछ दिनों पहले ही शाहिद की बहन सना कपूर की फिल्म सरोज का रिश्ता रिलीज हुई थी। इस दौरान  जागरण डॉटकॉम से बात करते हुए सना ने कहा था कि मीरा किसी जादू की तरह उनकी फैमिली में आई हैं। वो पूरी कोशिश करती हैं सबको जोड़ कर रखने की और उनके दोनों ही बच्चे मीशा-जैन बेहद प्यारे हैं। हालांकि सना और ईशान दोनों ही शाहिद के सैतेले भाई बहन है लेकिन इनके बीच के प्यार की लोग मिसाल देते हैं।  

    ये भी पढ़ें

    Sidharth Shukla Birth Anniversary: शहनाज ने शेयर की सिद्धार्थ के संग सबसे रोमांटिक तस्वीर, ऐसे किया बर्थडे विश

    Bigg Boss 16 New Captain: सबसे कमजोर कंटेस्टेंट बना घर का नया कैप्टन, नाम सुन पैरों तले से खिसक जाएगी जमीन