Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16 New Captain: सबसे कमजोर कंटेस्टेंट बना घर का नया कैप्टन, नाम सुन पैरों तले से खिसक जाएगी जमीन

    Bigg Boss 16 New Captain प्रियंका चाहर चौधरी सौंदर्या शर्मा शालीन भनोट सुम्बुल तौकीर खान और टीना दत्ता में से एक घर का नया कैप्टन चुना गया है। नए कैप्टन का नाम सामने आते ही फैन भड़क गए हैं।

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Updated: Mon, 12 Dec 2022 08:35 AM (IST)
    Hero Image
    Bigg Boss 16, sumbul touqeer khan is become New captain of the

    नई दिल्ली, जेएनएन।Bigg Boss 16 New Captain: बिग बॉस 16 में इन दिनों हाई ऑक्टेन ड्रामा देखने को मिल रहा है। एक तरफ तो टीना का एलिमिनेशन और दूसरी तरफ घर का नया कैप्टन। हाल ही में काफी कुछ ऐसा हुए जिसे देखकर आपको यकीन हो जाएगा कि ये बिग बॉस का घर का है यहां कुछ भी हो सकता है। शो में सबसे कमजोर माना जा रहा प्लेयर अचानक लाइम टाइट में आ गया और उसे घर की कमान सौंपी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये कंटेस्टेंट बना घर का नया कैप्टन

    शो के नए प्रोमो में देखा गया कि घर के नए कैप्टन का चुनाव प्रियंका चाहर चौधरी, सौंदर्या शर्मा, शालीन भनोट, सुम्बुल तौकीर खान और टीना दत्ता में से होगा। हालांकि, इसमें भी एक ट्विस्ट है, बिग बॉस ने ऐलान किया कि इन पांचों में से सिर्फ तीन ही कैप्टन बनने की रेस में शामिल होंगे। इसका फैसला घरवाले आपसी सहमती से करेगी कि कौन होंगे वो तीन सदस्य। बता दें कि द खबरी के मुताबिक घर में सुम्बुल को नया कैप्टन चुना गया है। इसके साथ ही सबसे कमजोर समझी जा रही सुम्बुल के हाथों में अब घर की कमान है।

    घर में छिड़ा धमासान

    इसे लेकर घर में काफी टेंशन का माहौल छा जाता है। इसमें एमसी स्टैन कहते हैं कि वो शालीन भनोट, टीना दत्ता और सुम्बुल तौकीर खान में से किसी एक को घर का कैप्टन बनते देखना चाहते हैं। दूसरी ओर, अर्चना गौतम का कहना है कि वो सौंदर्या शर्मा, प्रियंका चाहर चौधरी और शालीन भनोट को कप्तान के रूप में देखना चाहती हैं, जो सुम्बुल को अच्छा नहीं लगता। निमृत कौर अहलूवालिया को प्रियंका पर कटाक्ष करते हुए देखा जा सकता है कि वह नहीं चाहती कि वो कप्तान बनें और अब्दु राजिक भी उससे सहमत हैं।

    आपस में भिड़ गए श्रीजिता और विकास

    इसी बीच आप देखेंगे कि कैसे साजिद खान, निमृत कौर अहलूवालिया और एमसी स्टैन इसे लेकर उलझ जाते हैं। इसके अलावा, वाइल्ड कार्ड एंट्री श्रीजिता डे और विकास मानकतला के बीच भी बहस शुरू हो जाती है। श्रीजिता कह देती है कि उनकी थाली में कीड़ें हैं जबकि वो खाना खा रहे होते हैं। 

    ये भी पढ़ें

    Sidharth Shukla Birth Anniversary: शहनाज ने शेयर की सिद्धार्थ के संग सबसे रोमांटिक तस्वीर, ऐसे किया बर्थडे विश

    Bollywood: फिल्म रिलीज से पहले मां वैष्णो देवी के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे शाह रुख खान