Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Shahid Kapoor की फिल्म में इस एक्ट्रेस की एंट्री हुई पक्की, रिलीज डेट का भी खुल गया राज

    Updated: Wed, 18 Dec 2024 02:53 PM (IST)

    हिंदी सिनेमा के कबीर सिंह यानी शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) इस साल तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया जैसी सफल फिल्म में नजर आए थे। आने वाले समय में उनके पास कई फिल्में हैं जिनमें एक निर्देशक विशाल भारद्वाज की अनटाइटल मूवी भी शामिल है। अब शाहिद की इस मूुवी की लीड एक्ट्रेस और रिलीज डेट को लेकर लेटेस्ट अपडेट आया है।

    Hero Image
    बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर की अगली फिल्म (Photo Credit- Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) हिंदी सिनेमा के उन स्टार किड्स में शुमार हैं, जो बड़े पर्दे पर अपने दमदार अभिनय के हुनर के लिए जाने जाते हैं। साल 2019 में आई फिल्म कबीर सिंह के बाद शाहिद के करियर को एक नई उड़ान मिली है और आने वाले समय में वह कई अन्य मूवीज में भी नजर आएंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिनमें एक दिग्गज फिल्ममेकर विशाल भारद्वाज की फिल्म का नाम भी शामिल है। लंबे वक्त से इसके बारे में चर्चा चल रही है। अब इस शाहिद कपूर की इस अपकमिंग मूवी (Shahid Kapoor Upcoming Movies) की रिलीज डेट, शूटिंग अपडेट और स्टार कास्ट को लेकर अहम जानकारी सामने आई है। 

    शाहिद कपूर के साथ नजर आएगी ये एक्ट्रेस 

    इस साल शाहिद कपूर ने रोमांटिक ड्रामा फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया से शुरुआत की थी। मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया। हालांकि, तब से शाहिद फिल्मी दुनिया से दूरी बनाए हुए हैं। इस बीच अभिनेता की अपकमिंग फिल्म को लेकर लेटेस्ट अपडेट सामने आ गया है।

    ये भी पढ़ें- ठंडे बस्ते में गई Shahid Kapoor के बिग बजट की फिल्म 'Ashwatthama: The Saga Continues' सामने आई बड़ी वजह

    फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के अनुसार शाहिद कपूर लंबे समय बाद निर्देशक विशाल भारद्वाज के साथ वापसी करने के लिए तैयार हैं। उनकी इस अनटाइटल मूवी में शाहिद के साथ अभिनेत्री तृप्ति डिमरी अहम भूमिका में नजर आएंगी। उनके अलावा दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर और रणदीप हुड्डा भी इस मूवी की स्टार कास्ट का हिस्सा हैं। जबकि साजिद नाडियाडवाला इस फिल्म के प्रोड्यूसर रहेंगे।

    शाहिद की इस फिल्म की शूटिंग की शुरुआत नए साल में 6 जनवरी 2025 से शुरू हो जाएगी। साथ ही इसकी रिलीज डेट से भी पर्दा उठ गया है, जोकि 5 दिसंबर 2025 रहेगी। इस खबर के बाद शाहिद कपूर के फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है। बता दें कि ये पहला मौका होगा, जब शाहिद और तृप्ति पहली बार किसी मूवी में एक साथ नजर आएंगे। 

    विशाल की इन फिल्मों में दिखे शाहिद कपूर

    निर्देशक विशाल भारद्वाज के साथ शाहिद कपूर की ये पहली फिल्म नहीं होगी। इससे पहले अपने करियर की बेहतरीन मूवीज को शाहिद ने इन्हीं के डायरेक्शन में दिया है। जिनमें कमीने और हैदर जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं।

    ऐसे में आने वाले समय में एक्टर विशाल भारद्वाज के साथ हिट फिल्मों की हैट्रिक लगाने की पूरी कोशिश करेंगे। बता दें कि काफी वक्त से शाहिद कपूर और विशाल भारद्वाज की इस मूवी को लेकर खबरें बनी हुई थीं, जो अब जाकर आधिकारिक हो गई हैं। 

    ये भी पढ़ें- Deva फेम Shahid Kapoor ने किराए पर दिया आलीशान अपार्टमेंट, कीमत जान रह जाएंगे दंग