Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shahid-Mira Anniversary: शाहिद कपूर ने मीरा राजपूत के साथ Lip-Lock की फोटो की शेयर, पत्नी पर यूं लुटाया प्यार

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki Tiwari
    Updated: Fri, 07 Jul 2023 08:41 PM (IST)

    Shahid Kapoor Mira Rajput Marriage Anniversary बी-टाउन के पावर कपल शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की शादी को आज यानी 7 जुलाई 2023 को 8 साल हो गए हैं। इस खास मौके शाहिद और मीरा ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर शादी की सालगिरह की मुबारकबाद दी है। दोनों के रोमांटिक पोस्ट अपलोड होते ही इंटरनेट पर वायरल हो गए हैं।

    Hero Image
    Shahid Kapoor shares liplock photo with wife Mira Rajput. Photo-Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन। Shahid Kapoor Mira Rajput Marriage Anniversary: 7 जुलाई 2015 वह दिन था, जब बी-टाउन के हैंडसम हंक शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने लाखों लड़कियों का दिल तोड़कर दिल्ली की रहने वाली मीरा राजपूत (Mira Rajput) से शादी कर ली थी। उनकी बॉन्डिंग और केमिस्ट्री इतनी स्टॉन्ग है कि कोई नहीं कहेगा कि दोनों ने अरेंज मैरिज की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खैर, बी-टाउन के इस पावर कपल की आज 8वीं मैरिज एनिवर्सरी है। शाहिद और मीरा ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को प्यार भरे अंदाज में सालगिरह की विशेज दी हैं।

    लिप-लॉक करते दिखे शाहिद और मीरा

    शाहिद कपूर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पत्नी के साथ अपने वेकेशन से एक रोमांटिक फोटो शेयर की है। फोटो में कपल को लिप-लॉक करते हुए देखा जा सकता है। शाहिद शॉर्ट्स और टी-शर्ट में दिखाई दे रहे हैं, जबकि मीरा व्हाइट टॉप के साथ ब्लैक जींस में नजर आ रही हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor)

    इस लवली फोटो के साथ शाहिद ने अपनी वाइफ के लिए एक प्यार भरा नोट भी लिखा है। शाहिद ने कैप्शन में लिखा,

    "सितारों से भरे आसमान में, मैंने तुम्हें अपना दिल दिया। आगे बढ़ो और मुझे तोड़ दो। तुम मेरे दिल में सिर्फ खुद को पाओगी (प्लीज मारना मत, क्योंकि मैंने तुम्हारे पसंदीदा गाने का वर्जन बनाया है।) मेरी पत्नी को शादी की सालगिरह की मुबारकबाद।"

    मीरा राजपूत ने यूं लुटाया शाहिद पर प्यार

    मीरा राजपूत ने भी पति शाहिद कपूर को सोशल मीडिया पर सालगिरह की मुबारकबाद दी है। उन्होंने समंदर किनारे से अपने शाहिद के साथ एक रोमांटिक फोटो शेयर की है, जिसमें वह अपने लविंग हसबैंड के गाल पर किस करती हुई दिखाई दे रही हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Mira Rajput Kapoor (@mira.kapoor)

    इस फोटो के साथ मीरा ने कैप्शन में लिखा,

    "रोशनी तुम्हें घर ले जाएगी और तुम घर हो। हैप्पी 8 बेबी।"

    शाहिद और मीरा में कितना एज गैप है?

    शाहिद कपूर और मीरा राजपूत के बीच 13 सालों का एज गैप है। इसके बावजूद उनके बीच बेशुमार प्यार है। उनके दो बच्चे हैं। उनकी बेटी का नाम मीशा और बेटे का नाम जैन है। मीरा फिल्मी दुनिया से दूर हैं, लेकिन फैशन इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। वह कई बार रैम्प वॉक पर अपने लुक से लोगों को हैरान कर चुकी हैं।