Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shahid Kiara Video: शाहिद और कियारा की जोड़ी ने डांस से लगाई स्टेज पर आग, फैंस को याद आए कबीर और प्रीति

    By Rajshree VermaEdited By: Rajshree Verma
    Updated: Sun, 08 Oct 2023 07:47 PM (IST)

    Shahid Kapoor And Kiara Advani Video सोशल मीडिया पर एक्टर शाहिद कपूर और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी का एक डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। उस वीडियो में दोनों अपनी फिल्म कबीर सिंह के गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। कबीर सिंह लोगों की पसंदीदा फिल्मों में से एक रही है। ऐसे में लोग उन्हें फिर से साथ देख कर काफी खुश हैं।

    Hero Image
    शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी वीडियो (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Shahid Kapoor And Kiara Advani Video: शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म 'कबीर सिंह' लोगों की पसंदीदा फिल्मों में से एक रही है। दोनों के फैंस आज भी दोनों स्टार्स को साथ में बड़े पर्दे पर देखने की डिमांड करते रहते हैं। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शाहिद और कियारा स्टेज पर एक साथ डांस करते नजर आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वीडियो ने फैंस को फिर से कबीर और प्रीति की याद दिला दी है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों अपनी ही फिल्म के एक गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। फैंस दोनों को साथ में देख कर काफी खुश हैं और फिर से उन्हें फिल्म में एक साथ देखने की इच्छा व्यक्त कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: Shahid Kapoor फिल्मों को लेकर काफी सेलेक्टिव, बोले- पैसों के लिए नहीं करता काम

    वायरल हुआ शाहिद-कियारा का डांस वीडियो

    सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी का एक डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दोनों 'कबीर सिंह' फिल्म के गाने 'कैसे हुआ' पर रोमांटिक अंदाज में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि शाहिद कपूर ब्लैक रंग की ड्रेस में दिखाई दे रहे हैं। वहीं, कियारा रेड ड्रेस में नजर आ रही हैं। वीडियो में पीछे से फैंस भी दोनों के गाने को जोर-जोर से गा रहे हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

    फैंस को याद आए कबीर और प्रीति

    स्टार्स की ये परफॉरमेंस देखने के बाद उनके फैंस को फिर 'कबीर सिंह' के प्रीति और कबीर की याद आ गई है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा 'कबीर और प्रीति पुनर्मिलन'। एक अन्य ने कियारा की तारीफ करते हुए लिखा 'कियारा रेड कलर की ड्रेस में बहुत सुंदर लग रही हैं'। वहीं, कुछ लोगों ने दोनों को फिर से फिल्मों में साथ देखने की मांग की।

    टाइगर श्रॉफ ने शेयर किया वीडियो

    इसी इवेंट का एक वीडियो टाइगर श्रॉफ ने भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया। इस वीडियो में टाइगर, वरुण धवन और शाहिद कपूर के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में तीनों एक्टर ने मिलकर 'गणपत', 'जब वी मेट' और 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' के गाने पर डांस किया।

    View this post on Instagram

    A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff)

    यह भी पढ़ें: Varun Dhawan Pics: एक छत के नीचे बॉलीवुड के ये सितारे, इस वजह से एक साथ आए नजर