Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Varun Dhawan Pics: एक छत के नीचे बॉलीवुड के ये सितारे, इस वजह से एक साथ आए नजर

    Varun Dhawan Latest Pics बॉलीवुड के फिल्मी सितारों को लेकर आए दिन कोई न कोई लेटेस्ट सामने आता रहता है जिसके जानने के लिए फैंस भी काफी एक्साइटेड रहते हैं। इस बीच बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने सोशल मीडिया पर लेटेस्ट तस्वीरों के शेयर किया हैजिनमें वह कियारा आडवाणी रकुल प्रीत टाइगर श्रॉफ और जैकलीन फर्नांडिस जैसे कई फिल्मी सितारे साथ दिख रहे हैं।

    By Ashish RajendraEdited By: Ashish RajendraUpdated: Fri, 06 Oct 2023 06:57 PM (IST)
    Hero Image
    एक साथ नजर आए ये फिल्मी सितारे (Photo Credit-Instagram

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Varun Dhawan In Qatar Doha: हिंदी सिनेमा के उभरते हुए कलाकारों के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें वरुण धवन का नाम जरूर शामिल होगा। अपनी कमाल की एक्टिंग के लिए वरुण काफी जाने जाते हैं। मौजूदा समय में वरुण कतर की राजधानी दोहा में मौजूद हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान वरुण ने कुछ लेटेस्ट तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इन फोटो में 'भेड़िया 2' फिल्म कलाकार बॉलीवुड सुपरस्टार शाहिद कपूर, रकुल प्रीत, कियारा आडवाणी और टाइगर श्रॉफ जैसे कई कलाकारों के साथ नजर आ रहे हैं। आइए जानते हैं कि आखिर दोहा में इन सेलेब्स का मेला क्यों लगा है।

    इन सेलेब्स के साथ नजर आए वरुण धवन

    शुक्रवार शाम को वरुण धवन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ लेटेस्ट तस्वीरों को शेयर किया है। इन फोटो में वरुण के अलावा कियारा आडवाणी, कॉमेडियन भारती सिंह, सिंगर किंग, शाहिद कपूर, टाइगर श्रॉफ, फिल्म निर्माता जैकी भगनानी, जैकलीन फर्नांडिस और रकुल प्रीत जैसे कलाकार एक साथ नजर आ रहे हैं।इन फोटो के कैप्शन में वरुण ने लिखा है-

    View this post on Instagram

    A post shared by VarunDhawan (@varundvn)

    ''पिछले 5 दिनों से हम लोगों ने दोहा में एक अखाड़ा बनाए रखा है, जिसकी वजह से सभी के चेहरे पर मुस्कान बनी हुई है। हम दिल खोल के डांस करने के लिए पूरी तरह से रेडी हैं, टाइगर को मैंने हंसने का मौका दिया है, जबकि एंटरटेनर नंबर 1 में शाहिद कपूर के साथ नाचने के लिए बेहद नर्वस हूं।'' इस तरह से वरुण धवन इन लेटेस्ट तस्वीरों को शेयर कर अपनी दिल की बात कही है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Jacqueliene Fernandez (@jacquelienefernandez)

    दोहा में क्यों लगा सेलेब्स का मेला

    दरअसल कतर की राजधानी दोहा में इन तमाम सेलेब्ल का जमावड़ा इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। इसकी वजह ये है कि दोहा में एंटरटेनर नंबर 1 नाम का एक बॉलीवुड इवेंट होने वाला है। इस इवेंट में शामिल होने के लिए ये तमाम फिल्मी सितारे यहां पहुंचे हैं।

    इतना ही नहीं शाहिद कपूर, वरुण धवन,जैकलीन फर्नांडिज और टाइगर श्रॉफ सहित ये सभी कलाकार इस दोहा इवेंट में परफॉर्मेंस देते हुए नजर आएंगे।

    ये भी पढ़ें- Khufiya Review: रहस्‍य और रोमांच के साथ कलाकारों की दमदार अदाकारी, विशाल और तब्बू की शानदार वापसी