Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shahid Kapoor फिल्मों को लेकर काफी सेलेक्टिव, बोले- पैसों के लिए नहीं करता काम

    एक इंटरव्यू में शाहिद ने कहा कि मैं अगर किसी फिल्म को लेकर जुनूनी नहीं हूं तो सेट पर नहीं जाता हूं। ऐसा नहीं है कि पैसे कमाने हैं घर चलाना है तो चलो फिल्म कर लेते हैं। जब कभी ऐसा दिन आया कि मौके कम हों और काम नहीं आए और केवल काम करने के लिए करना पड़ेगा तो वह भी करेंगे।

    By Jagran NewsEdited By: Shubham SharmaUpdated: Sat, 07 Oct 2023 04:56 AM (IST)
    Hero Image
    मूंछें चिपकाकर काम करने वाली एक्टिंग शाहिद को नहीं है पसंद। (फाइल फोटो)

    जागरण न्यूज नेटवर्क: शाहिद कपूर इन दिनों कृति सैनन के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर चर्चा है। एक इंटरव्यू में शाहिद ने कहा कि उन्हें चुनकर फिल्में करना पसंद हैं। शाहिद ने कहा कि हर कलाकार का काम करने का अपना तरीका होता है। फिल्म इंडस्ट्री की प्रतियोगिता में कई बार उन तरीकों में बदलाव करने पड़ते हैं। हालांकि, अभिनेता शाहिद कपूर करियर के इस मोड़ पर कोई समझौता करने के लिए तैयार नहीं है। वह चुनिंदा फिल्में करते हैं, क्योंकि उन्हें जल्दबाजी वाला अभिनय करना पसंद नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनकर करता हूं फिल्में

    एक साक्षात्कार में शाहिद ने कहा कि अब चुनकर फिल्में करता हूं, फिर भी मैंने बहुत सारी फिल्में कर ली हैं। अगर नहीं चुनता, तो पता नहीं अब तक कितनी फिल्में कर ली होती। मैं बहुत सारी फिल्में करना चाहता हूं, लेकिन मैं मूंछ चिपकाकर अभिनय नहीं करता हूं। कभी मूंछ चिपका ली, कभी शेव कर लिया, दो दिन में दाढ़ी उगाकर तीसरी फिल्म कर ली। वैसी एक्टिंग मुझे समझ में नहीं आती है। एक समय पर एक ही फिल्म करता हूं।

    फिल्म को लेकर जुनूनी नहीं हूं

    मैं अगर किसी फिल्म को लेकर जुनूनी नहीं हूं, तो सेट पर नहीं जाता हूं। ऐसा नहीं है कि पैसे कमाने हैं, घर चलाना है, तो चलो फिल्म कर लेते हैं। जब कभी ऐसा दिन आया कि मौके कम हों और काम नहीं आए और केवल काम करने के लिए करना पड़ेगा, तो वह भी करेंगे। परिवार को सपोर्ट तो करना ही होता है, काम पर जाना होगा, ऐसे में अपने पसंद की चीजों की प्रतीक्षा नहीं कर सकते हैं।

    किरदारों ने मेरे सोच को दिया आकार

    इन चीजों के साथ जब काम आ रहा है, तो सेलेक्टिव भी होना पड़ता है। उस शुद्धता को खुद में बरकरार रखना पड़ता है, जिसके लिए कलाकार बने थे। मैं केवल पैसे बनाने के लिए नहीं आया हूं। मैं कलाकार बनने के अपने सपने को जीने आया हूं। लोगों को सिनेमा के वह पल देने के लिए आया हूं, जिसके साथ मैं बड़ा हुआ था। कई फिल्मों और किरदारों ने मेरे जीवन और सोच को आकार दिया था। मैं वैसी ही कहानियों का हिस्सा बनना चाहता हूं।

    यह भी पढ़ेंः बॉलीवुड में चली नई हवा, दुश्मनी भूल करीब आ रहे स्टार्स, शाह रुख-सनी के बाद सलमान-अरिजीत में पैचअप!