Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shah Rukh Khan: बेटे की गिरफ्तारी पर बुरी तरह टूट गए थे शाह रुख, बताया उन दिनों में कैसे किया मुश्किल का सामना

    By Jagran NewsEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Sun, 06 Nov 2022 02:00 PM (IST)

    साल 2021 शाह रुख खान के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं था। यह वह समय था जब किंग खान के बेट को जेल की सलाखों के पीछे रहना पड़ा था। एक साल बाद शाह रुख ने खुलासा किया है उस वक्त कैसे इस सिचुएशन को हैंडल किया था।

    Hero Image
    File Photo of Shah Rukh Khan and Aryan Khan

    नई दिल्ली, जेएनएन। शाह रुख खान ने हाल ही में अपना 57वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। देश के हर एक कोने से उन्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं मिल रही थीं। बर्थ डे दे दिन ही उनकी फिल्म पठान का टीजर जारी किया गया, जो लोगों को काफी ज्यादा पसंद आया है। फैंस से मिले इतने प्यार के बाद शाह रुख ने सोशल मीडिया पर उनसे इंटरएक्ट भी किया। उन्होंने फैंस के कई सवालों के जवाब दिए, जिसमें से एक जवाब आर्यन खान के ड्रग केस से भी जुड़ा हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाह रुख से फैन ने पूछा ये सवाल

    आस्क एसआरके फैन मोमेंट में शाह रुख से कई सवाल पूछे गए। एक फैन ने पूछा, अब तक जिन समस्याओं का सामना किया है, उन्हें दूर करने के लिए उन्हें क्या प्रेरित करता है? वह इतनी सारी परेशानियों के बाद भी बादशाह की तरह कैसे जीते हैं? इस पर एक्टर ने जवाब दिया कि आपको यह विश्वास करना होगा कि अच्छाई हमेशा बुराई पर भारी पड़ेगी।

    ड्रग केस में घिरे थे आर्यन 

    बता दें कि शाह रुख को वैसे तो छोटी-मोटी सभी परेशानियों ने घेरा है, लेकिन उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी परेशानी तब आई थी, जब आर्यन खान का नाम ड्रग केस में सामने आया था। इसके लिए आर्यन को कुछ दिनों तक जेल में भी रहना पड़ा था। शाह रुख ने अपने रुतबे और स्टारडम की बदौलत पूरी कोशिश की थी कि वह बेटे को जेल से बाहर निकाल सकें। आर्यन जेल से बाहर निकले और उन्हें क्लीन चिट भी मिल गई।

    कब रिलीज हो रही पठान

    वर्क फ्रंट की बात करें, तो किंग खान की फिल्म पठान 25 जनवरी, 2023 में रिलीज की जाएगी। सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित इस फिल्म में शाह रुख की जोड़ी दीपिका पादुकोण के साथ बनी है। इसके अलावा विलेन के रोल में जॉन अब्राहम का अभिनय भी देखने को मिलेगा। 

    यह भी पढ़ें: Alia Bhatt-Ranbir Kapoor Baby: मां बनीं आलिया भट्ट, इन हसीनाओं ने भी मैरिज के तुरंत बाद दी थी खुशखबरी

    यह भी पढ़ें: Alia Bhatt-Ranbir Kapoor Baby: एडमिट हुईं आलिया भट्ट, नाना बनने वाले महेश भट्ट ने कहा 'नया सूरज उगने वाला है'