Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Alia Bhatt-Ranbir Kapoor Baby: सातवें आसमान पर नाना महेश भट्ट की खुशी, कहा- नई जिम्मेदारी निभाने के लिए तैयार

    Alia Bhatt-Ranbir Kapoor Baby आलिया भट्ट को रविवार सुबह एचएन हॉस्पिटल में एडमिट किया गया। एक्ट्रेस के बेबी वेलकम को लेकर तमाम कयास लगाए जा रहे हैं। इस बीच महेश भट्ट ने उनके बेबी के आने की खुशी में अपनी फीलिंग्स शेयर की हैं।

    By Karishma LalwaniEdited By: Updated: Sun, 06 Nov 2022 01:02 PM (IST)
    Hero Image
    File Photo of Mahesh Bhatt and Alia Bhatt

    नई दिल्ली, जेएनएन। Alia Bhatt- Ranbir Kapoor Baby: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के फैंस को उनसे जुड़ी जिस खुशखबरी का इंतजार था, वह पल आखिर आ ही गया। एक्ट्रेस ने बेटी को जन्म दिया है। रविवार सुबह उन्हें एचएन अस्पताल में भर्ती किया गया। आलिया के हॉस्पिटल जाने की खबर के बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि आज ही उनका बेबी दुनिया में कदम रख सकता है, जो कि सच भी साबित हुआ। इस बीच आलिया-रणबीर के बच्चे का बेसब्री से इंतजार कर रहे महेश भट्ट की खुशी सांतवे आसमान पर है। आलिया की बेबी डिलीवरी से उन्होंने मीडिया के सामने अपनी खुशी जाहिर की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिंदगी की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका को निभाने के लिए तैयार

    ई टाइम्स से बात करते हुए महेश भट्ट ने आलिया के आने वाले बेबी को लेकर खुशी जताई थी। उन्होंने कहा 'एक नए सूरज के उगने के इंतजार में हूं। मेरी बच्ची को एक बच्चा होने वाला है। मैं रणबीर और आलिया के लिए बहुत खुश हूं और अब मुझे मेरी जिंदगी की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयारी करनी है।' 

    'बहुत सुंदर बच्चा होगा'

    महेश भट्ट के अलावा आलिया के करीबी दोस्त आदित्य सील ने भी इस बारे में बात की। उन्होंने कपल को शुभकामनाएं दीं और कहा था कि ये बच्चा बहुत सुंदर होने वाला है। मैंने आलिया और रणबीर को इससे पहले इतना खुश कभी नहीं देखा।

    (Photo Credit: Alia Bhatt Instagram)

    जून में दी थी गुड न्यूज

    जानकारी के लिए बता दें कि आलिया और रणबीर की शादी 14 अप्रैल को हुई थी। दोनों ने करीब पांच साल तक रिलेशन में रहने के बाद इसी साल एक दूसरे से शादी कर ली। विवाह के दो महीने बाद जून में इस कपल ने अपने आने वाले बच्चे के बारे में जानकारी शेयर की थी। पिछले महीने धूमधाम से आलिया की गोदभराई सेरेमनी भी हुई थी।

    यह भी पढ़ें: Alia Bhatt Delivery: पति रणबीर कपूर संग अस्पताल पहुंची आलिया भट्ट, कपूर परिवार में जल्द गूंजेगी किलकारी?

    यह भी पढ़ें: बॉलीवुड फिल्में क्यों नहीं दिखा पा रही साउथ जैसा कमाल? 'कांतारा' के ऋषभ शेट्टी ने बताया कहां हो रही गलती