Gauri Khan: इतने करोड़ की मालकिन हैं गौरी खान, शाह रुख की फिल्में प्रोड्यूस करने के साथ करती हैं ये बिजनेस
Gauri Khan Net Worth शाह रुख खान अगर बॉलीवुड के बादशाह हैं तो उनकी पत्नी गौरी खान भी स्टाइल से लेकर कमाई में किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं। गौरी खान पति शाह रुख की फिल्मों को प्रोड्यूस करने के अलावा अपना खुद का बिजनेस करती हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। Gauri Khan Networth: शाह रुख खान की पत्नी और बिजनेस वुमन गौरी खान की सोशल मीडिया पर लोकप्रियता किसी एक्ट्रेस से कम नहीं है। ये दोनों बॉलीवुड के सबसे बेस्ट कपल्स में से एक हैं। शाह रुख खान जहां बॉलीवुड पर राज करते हैं, तो वहीं गौरी खान ने भी खुद को एक बिजनेस वुमन के रूप में अपने आप को मजबूती से खड़ा किया है।
वह शाह रुख खान की फिल्में प्रोड्यूस करने के साथ-साथ अपने खुद के बिजनेस भी चलाती हैं। हम अपने इस आर्टिकल में आज आपको शाह रुख खान की पत्नी गौरी खान की टोटल नेटवर्थ और उनके बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं।
पेशे से इंटीरियर डिजाइनर हैं गौरी खान
बॉलीवुड की फेमस वाइफ गौरी खान एक नहीं, बल्कि अपने खुद के कई बिजनेस चलाती हैं। उन्होंने पति शाह रुख खान के साथ मिलकर साल 2002 में अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस 'रेड चिलीज' शुरू किया था। गौरी खान शाह रुख खान की कई फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुकी हैं।
इसके अलावा आर्यन खान भी रेड चिलीज के बैनर तले ही बतौर डायरेक्टर अपना डेब्यू करेंगे, जिसकी एक तस्वीर भी उन्होंने शेयर की थी। इसके अलावा गौरी खान पेशे से एक इंटीरियर डिजाइनर भी हैं और वह अब तक आलिया भट्ट से लेकर कटरीना कैफ और मलाइका अरोड़ा तक के घरों का इंटीरियर डिजाइन कर चुकी हैं। इसके अलावा वह शाह रुख खान के साथ कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम की ओनर भी हैं।
इतने करोड़ की मालिकन हैं गौरी खान
गौरी खान और शाह रुख खान बॉलीवुड के सबसे अमीर कपल्स में से एक हैं। फोर्ब्स रिच लिस्ट 2021 की रिपोर्ट्स की मानें तो गौरी खान और शाह रुख खान की 5 हजार करोड़ की टोटल नेटवर्थ है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अपने बिजनेस से गौरी खान की 1600 करोड़ की संपत्ति है। गौरी खान फिल्मों के अलावा, अपने इंटीरियर वर्क और विज्ञापन से भी कमाई करती हैं।
गौरी खान ने अपने करियर की शुरुआत मन्नत को सजाकर की थी। उन्होंने जिस तरह से अपने घर को सजाया उसे देखने के बाद उनके पास इंटीरियर डिजाइनिंग के कई ऑफर आए। आपको बता दें कि हाल ही में गौरी खान के खिलाफ लखनऊ में FIR दर्ज करवाई गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।