Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shah rukh Khan से मुलाकात के बाद भावुक हो गए थे Vikas Khanna, क्यों कहा- 'आज का दिन आपके लिए है'

    Updated: Wed, 11 Dec 2024 06:12 PM (IST)

    शाहरुख खान ने अपना 59वां जन्मदिन न्यूयॉर्क स्थित शेफ विकास के बंगले में मनाया। अब शेफ विकास खन्ना ने हाल ही में शाहरुख खान के बारे में एक दिल को छू लेने वाला पोस्ट लिखा है। शेफ ने लिखा कि ये एक ऐसा मोमेंट था जिस दौरान उनकी आंखों में आंसू आ गए। उन्होंने किंग खान को अपनी जिंदगी का महत्वपूर्ण हिस्सा बताया।

    Hero Image
    विकास खन्ना के रेस्टोरेंट पहुंचे शाह रुख खान

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। जाने माने शेफ विकास खन्ना उस समय सरप्राइज रह गए जब शाह रुख खान उनके रेस्टोरेंट पहुंचे। इसका नाम Bungalow है। अपनी इस मुलाकात की तस्वीरें शेफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की और बताया कि वो दौरान कितने भावुक हो गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पोस्ट में इमोशनल हुए विकास खन्ना

    विकास ने खुलासा किया कि उनकी जिंदगी तीन लोगों के इर्द-गिर्द घूमती है और इनमें से एक शाहरुख खान भी हैं। विकास खन्ना ने अपनी पोस्ट में लिखा, "मेरी जिंदगी तीन लोगों के इर्द-गिर्द घूमती है - बीके (उनकी मां), संजीव कपूर और शाहरुख खान।" उन्होंने बताया कि वह और उनकी बहन फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (DDLJ) को देखकर बड़े हुए हैं और शाहरुख खान की हर फिल्म को देखते थे।

    यह भी पढ़ें: 'मैं आधा अनाथ हूं', माता-पिता को खोने पर छलका Shah Rukh Khan का दर्द, खुद को बताया आउटसाइडर

    शाहरुख खान मेरे लिए वह हीरो हैं जिनके धैर्य, आत्मविश्वास, करुणा और दोस्ती से मैं प्रेरित हूं। इस दौरान मैं इतना भावुक हो गया कि अपने आंसू रोकने के लिए मैंने आकाश की ओर देखा। मुझे दिखाई दिया कि चांद मुझे ही देख रहा था।" जो लोग अपने सबसे प्यारे इंसान को खो देते हैं वो ये देखेंगे कि वो कहीं ना कहीं से उन्हें देख रहे हैं।

    आज का दिन आपके लिए हैं - विकास खन्ना

    इसके बाद विकास खन्ना ने शाहरुख से कहा, "आज का दिन आपके लिए है। आपने मेरा हाथ पकड़ा और कहा कि ये बंगला हमारे माता-पिता, हमारे गांव और भारत को दर्शाता है। अमृतसर के एक असफल बच्चे के लिए यह बहुत कुछ है।"

    प्रियंका चोपड़ा भी पहुंच चुकी हैं रेस्टोरेंट

    Bungalow की शुरुआत मार्च 2024 में की गई थी। जल्द ही रेस्टोरेंट न्यूयॉर्क शहर के सबसे चर्चित भोजन स्थलों में से एक बन गया। भारतीय व्यंजनों के लिए जाने जाने वाले रेस्तरां को हाल ही में प्रतिष्ठित मिशेलिन 2024 बिब गौरमंड (Michelin 2024 Bib Gourmand Award) पुरस्कार भी दिया गया। वहीं कुछ समय पहले प्रियंका चोपड़ा भी अपने पति निक जोनस के साथ रेस्टोरेंट पहुंची थीं।

    विकास खन्ना के इस पोस्ट पर शाह रुख खान ने जवाब देते हुए कहा, "शेफ, आपका धन्यवाद। विकास, आपको बहुत सारा प्यार और न्यूयॉर्क में शानदार डिनर के लिए आपका धन्यवाद।"

    यह भी पढ़ें: 'Shah rukh अब इंसान नहीं रहे...' Abhijeet Bhattacharya ने बताया उन्होंने एक्टर के लिए क्यों बंद किया गाना