Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shah Rukh Khan बेटी सुहाना खान की फिल्म में निभाएंगे ये किरदार! पिता-बेटी की जोड़ी बड़े पर्दे पर लगाएगी आग

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki Tiwari
    Updated: Sun, 03 Sep 2023 12:02 AM (IST)

    Shah Rukh Khan Suhana Khan Upcoming Movie बॉलीवुड अभिनेता शाह रुख खान अपनी बेटी सुहाना खान के साथ पहली बार बड़े पर्दे पर दिखाई देंगी। खबर है कि दोनों जल्द ही एक एक्शन थ्रिलर फिल्म में साथ दिखाई देंगे। उनकी मूवी की चर्चा जोरों पर है। अब पिता और बेटी की अपकमिंग फिल्म से एक नया अपडेट सामने आया है।

    Hero Image
    Shah Rukh Suhana Khan की आगामी फिल्म में दिखेगी जबरदस्त जोड़ी। Photo-Instagram

     नई दिल्ली जेएनएन। Shah Rukh Khan Suhana Khan Upcoming Movie: हिंदी सिनेमा में सालों से अपनी धाक जमाए बैठे शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) का आज भी चार्म जरा भी कम नहीं हुआ है। किंग खान की तरह उनकी बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) भी इंडस्ट्री में नाम कमाना चाहती हैं, जिसके लिए उन्होंने एक कदम आगे भी बढ़ा दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जल्द बड़े पर्दे पर दिखेगी बाप-बेटी की जोड़ी

    अब सुहाना खान को लेकर चर्चा है कि वह अपने पिता शाह रुख खान के साथ एक फिल्म में नजर आएंगी। शाह रुख और सुहाना पिता-बेटी गोल्स देते हैं। दोनों एक-दूसरे पर प्यार लुटाने का कोई मौका नहीं गंवाते हैं। शाह रुख के साथ बेटी सुहाना को बड़े पर्दे पर देखने के लिए उनके चाहने वाले बेताब हैं। पहले कहा गया था कि सुहाना की फिल्म में किंग खान का कैमियो होगा, लेकिन अब नया अपडेट सामने आया है।

    शाह रुख का सुहाना की फिल्म में होगा अहम रोल

    खबरें चल रही हैं कि शाह रुख खान अपनी बेटी सुहाना खान की अपकमिंग थ्रिलर में एक अहम किरदार निभाएंगे। सुजॉय घोष (Sujoy Ghosh) की आगामी थ्रिलर फिल्म में सुहाना का किरदार जबरदस्त होगा और शाह रुख अपनी बेटी की हेल्प करते हुए दिखाई देंगे। सुजॉय घोष की अपकमिंग फिल्म स्पाई थ्रिलर होगी, जिसमें सुहाना खान लीड रोल प्ले करेंगी।

    सुहाना खान फिल्म में एक स्पाई की भूमिका निभाएंगी। आगामी फिल्म में उनके हेल्पर भी होंगे, जिसका किरदार कोई और नहीं बल्कि उनके पिता शाह रुख खान निभाएंगे। फिल्म डार्लिंग में जिस तरह शाह रुख का कम लेकिन अहम किरदार था, उसी तरह सुहाना खान की फिल्म में भी होगा। फिलहाल, अभी तक मेकर्स की तरफ से इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। फैंस उनके अनाउंसमेंट का इंतजार कर रहे हैं।

    शाह रुख खान-सुहाना खान की अपकमिंग फिल्में

    शाह रुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'जवान' को लेकर खासा चर्चा में हैं। नयनतारा और विजय सेतुपति से सजी फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मूवी की एडवांस बुकिंग को देखते हुए कहना गलत नहीं होगा कि मूवी का ओपनिंग कलेक्शन धमाकेदार रहेगा।

    बात करें सुहाना की तो वह जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। ये फिल्म 7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। वह खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा जैसे स्टार किड्स के साथ लीड रोल प्ले करेंगी।