Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Entertainment: जब बेवजह ट्रोल हो गईं Suhana Khan, यूजर्स बोले- किस बात का है इतना एटीट्यूड

    By Jagran NewsEdited By: Mohammad Sameer
    Updated: Sat, 02 Sep 2023 06:30 AM (IST)

    एक यूजर ने लिखा ‘सुहाना से कोई नफरत नहीं है लेकिन दो बड़े ब्रांड्स का ब्रांड अंबेसडर बन जाना यह बहुत जल्दी हो गया है। उनका तो अब तक डेब्यू भी नहीं हुआ है। उन्हें खुद को सुहाना खान के तौर पर पहले साबित करना होगा जैसे उनके बगल में खड़ी अभिनेत्रियों ने किया है।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा ‘सुहाना का क्या रोल है बालीवुड में।’

    Hero Image
    'द आर्चीज' से सुहाना करेंगी अभिनय में पदार्पण (file photo)

    इंटरनेट मीडिया के दौर में सितारे कहां जा रहे हैं? कैसे बर्ताव कर रहे हैं? यह सब कुछ दर्शकों के सामने आ जाता है। अब शाह रुख खान की बेटी और अभिनेत्री सुहाना खान को ही ले लीजिए। सुहाना को भी नहीं पता था कि वह बिना वजह ट्रोल्स के निशाने पर आ जाएंगी। जोया अख्तर निर्देशित फिल्म द आर्चीज से सुहाना अभिनय में पदार्पण करने वाली हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस फिल्म का प्रमोशन भले ही अभी शुरू नहीं हुआ है, लेकिन उससे पहले सुहाना कभी बुक लांच पर, तो कभी किसी समारोह में नजर आ जाती हैं। गुरुवार की शाम सुहाना, अभिनेत्री कियारा आडवाणी और करीना कपूर के साथ एक ब्यूटी और कास्मेटिक ब्रांड के समारोह में पहुंची। तीनों ही उस ब्रांड की ब्रांड अबेंसडर हैं। जैसे ही तीनों का साथ में पोज देते हुए वीडियो सामने आया, यूजर्स ने सुहाना को ट्रोल करना शुरू कर दिया।

    करीना और कियारा के बीच नवोदित सुहाना को देखकर कुछ यूजर्स बहुत ज्यादा खुश नहीं नजर आए। एक यूजर ने लिखा, ‘सुहाना से कोई नफरत नहीं है, लेकिन दो बड़े ब्रांड्स का ब्रांड अंबेसडर बन जाना, यह बहुत जल्दी हो गया है। उनका तो अब तक डेब्यू भी नहीं हुआ है।

    उन्हें खुद को सुहाना खान के तौर पर पहले साबित करना होगा, जैसे उनके बगल में खड़ी अभिनेत्रियों ने किया है।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘सुहाना का क्या रोल है बालीवुड में।’ इस वीडियो में यूजर्स को कियारा का अंदाज भाया, जो सुहाना को संभाल रही थीं, जबकि करीना को लेकर यूजर्स ने लिखा कि वह बिना वजह एटीट्यूड दिखा रही हैं।

    खैर, इस बीच कई यूजर्स को सुहाना का आत्मविश्वास अच्छा लगा। एक यूजर ने लिखा कि आने वाले दिनों में सुहाना बालीवुड पर राज कर सकती हैं।