Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jawan: 'डैडी को दिखाने दो...', 'नॉट रमैया वस्तावैया' का नया गाना शेयर कर शाह रुख खान ने लिखी ये मजेदार बात

    Not Ramaiya Vastavaiya Extended Version एटली निर्देशित जवान का पॉपुलर गाना नॉट रमैया वस्तावैया का एक्स्टेंडेड वर्जन को आज रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के सक्सेसफुल होने के बाद अब शाह रुख खान ने सोशल मीडिया पर इस गाने का नया वर्जन शेयर किया है जिसमें एक्टर का डबल रोल दिखाई दे रहा है। साथ ही एक मजेदार कैप्शन भी लिखा है।

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki TiwariUpdated: Sat, 16 Sep 2023 06:17 PM (IST)
    Hero Image
    Jawan के नॉट रमैया वस्तावैया गाने का नया वर्जन हुआ रिलीज। Photo-Twitter

     नई दिल्ली, जेएनएन। Jawan Song Not Ramaiya Vastavaiya Extended Version OUT: हिंदी सिनेमा में कई कलाकार आए और गए, लेकिन कोई भी शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) जैसा स्टारडम न पा सका। शाह रुख ने पांच साल बाद इंडस्ट्री में कमबैक करके तूफान ला दिया है। इस वक्त चारों ओर 'जवान' का बोलबाला है। अब शाह रुख ने 'नॉट रमैया वस्तावैया' का एक्स्टेंडेड वर्जन रिलीज कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डबल रोल में थिरके शाह रुख खान

    'जवान' के ग्रैंड सक्सेस के बाद शाह रुख खान ने 'नॉट रमैया वस्तावैया' का एक्स्टेंडेड वर्जन रिलीज कर दिया गया है। शाह रुख खान ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'नॉट रमैया वस्तावैया' के एक्स्टेंडेड वर्जन का वीडियो शेयर किया है, जिसमें किंग खान का डबल रोल विक्रम राठौड़ और उनके बेटे आजाद राठौड़ डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

    गाने का वीडियो शेयर करते हुए शाह रुख खान ने एक मजेदार कैप्शन भी दिया है, जो काफी पसंद किया जा रहा है। किंग खान ने कैप्शन में लिखा, "सिर्फ काम और कोई खुशी नहीं एक हैंडसम बॉय को सुस्त बनाता है। डैडी को दिखाने दो कि ये कैसे किया जाता है। डिस्को जैज ब्लूज सारे भूल जा... देसी बीट पर बस झूल जा।" 

    यह भी पढ़ें- Jawan Event: दिलों के राजा हैं शाह रुख खान, मैनेजर की मां के साथ एक्टर के जेश्चर ने जीता दिल, वीडियो वायरल

    'जवान' का टोटल कलेक्शन

    शाह रुख, नयनतारा और विजय सेतुपति स्टारर 'जवान' दुनियाभर में धुंआधार कमाई कर रही है। फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है, वो भी सिर्फ 9 दिनों में। यही नहीं, फिल्म ने दुनियाभर में 700 करोड़ कमा लिए हैं। 'जवान' की कमाई बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है।

    यह भी पढ़ें- Jawan Success Meet: इवेंट में नहीं पहुंच सकीं नयनतारा, किंग खान ने एक्ट्रेस की मां को बर्थडे पर दिया खास तोहफा