Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Modi के स्वागत में व्हाइट हाउस में बजा शाह रुख खान का 'छैयां छैयां' गाना, वीडियो हुआ वायरल

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Thu, 22 Jun 2023 11:41 PM (IST)

    Chaiyya Chaiyya Song At White House प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों अपने अमेरिकी दौरे पर है। गुरुवार को उनका दूसरा दिन रहा। दूसरे दिन पीएम मोदी व्हाइट हाउस पहुंचे। जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बिडेन ने पीएम मोदी का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया। इतना ही नहीं स्वागत के दौरान शाहरुख खान का हिट गाने छैया छैया भी बजाया गया।

    Hero Image
    Shah Rukh Khan Song Chaiyya Chaiyya Photo Credit Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Chaiyya Chaiyya Song At White House: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार यानी 22 जून को व्हाइट हाउस पहुंचे। यहां पीएम मोदी का बड़ी ही गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बिडेन ने पीएम मोदी का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    व्हाइट हाउस में बजा 'छैयां छैयां' गाना

    इसी बीच अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें अमेरिकी ए कैपेला ग्रुप 'पेन मसाला' ने शाह रुख खान के हिट गाने 'छैयां छैयां' पर परफॉर्मेंस दी गई। इस वीडियो में यह ग्रुप एक सुर में यह गाना गाता दिख रहा है।

    नॉर्वे के डांस ग्रुप ने भी इस गाने पर किया था डांस

    इससे पहले इस गाने पर सोशल मीडिया पर नॉर्वे के डांस ग्रुप क्विक स्टाइल (Quick style dance group) ने भी अपना वीडियो शेयर किया था। उन्होंने खड़ी हुई ट्रेन की छत पर चढ़कर छैयां छैयां गाने पर डांस किया था।

    मलाइका अरोड़ा ने किया था इस गाने पर डांस

    शाह रुख खान की फिल्म ‘दिल से’ का यह गाना 24 साल पहले शूट किया गया था । इस फिल्म में मेकर्स ने गानों के साथ कई सारे एक्सपेरिमेंट किए थे, जो दर्शकों को खूब पसंद आए । आज भी यह गाना सुपरहिट है। इस गाने में शाहरुख और मलाइका ने चलती ट्रेन के ऊपर डांस किया था । फिल्म में शाह रुख खान और मनीषा कोइरलाा लीड रोल में थे ।

    आज भी हिट है ये गाना

    प्रीति जिंटा सपोर्टिंग रोल में थीं और इसी से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था । इस फिल्म को मणि रत्नम ने लिखा और डायरेक्ट किया था । इसके अलावा राम गोपाल वर्मा और शेखर कपूर ने प्रोड्यूस किया था ।