Shah Rukh Khan: फ्लॉप फिल्मों के बाद शाह रुख खान को होने लगी थी घबराहट, बोले- 'लगा था मैं अच्छी...'
बॉलीवुड के सुपरस्टार शाह रुख खान ने साल 2023 में लंबे समय के बाद पर्दे पर वापसी की थी। किंग खान ने आते ही पठान के साथ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। इसके बाद उनकी मूवी जवान और डंकी आई। इन फिल्मों ने भी अच्छा बिजनेस किया। अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह फैंस का आभार जता रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता शाह रुख खान के फैंस उनकी हर फिल्म का बेसब्री से इंतजार करते हैं। जैसे ही उनकी कोई मूवी सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज होती है तो फैंस के बीच जश्न का माहौल बन जाता है। साल 2023 में उनकी तीन फिल्में रिलीज हुई और तीनों ने ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया।
अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सुपरस्टार अपने सभी फैंस को उनके प्रति दिए गए आभार और प्यार के लिए धन्यवाद देते नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Fighter Screening: 'फाइटर' की स्क्रीनिंग पर 'पठान' ने ली रॉयल एंट्री, Shah Rukh Khan का वीडियो वायरल
लगा कि मैं अच्छी फिल्में नहीं बना रहा
शाह रुख खान यूनिवर्स फैन क्लब ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में शाह रुख को कहते हुए सुना जा सकता है कि यह नया है, क्योंकि मैं 33 साल से काम कर रहा हूं और आप इतना बड़ा गैप लेते हैं तो आम तौर पर, थोड़ा घबरा जाते हैं। आपको लगता है कि 'अरे यार, मुझे उम्मीद है कि मुझे मिल गया है' फिल्म सही है।
SRK expresses gratitude to the audience for showering love upon him in 2023 ❤️#Dunki #Jawan #Pathaanpic.twitter.com/rxciNkVY6X
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) January 29, 2024
इसके आगे उन्होंने कहा, 'उससे पहले कुछ मेरी फिल्में थीं, जो इतनी अच्छी नहीं गई तो मुझे लगने लगा था कि मैं अच्छी फिल्में नहीं बना रहा हूं, लेकिन मुझे लगता है कि मेरी फिल्मों से ज्यादा एक प्यार था लोगों का जो पठान, जवान और डंकी के लिए था'।
लंबा गैप न लिया करूं
किंग खान ने इस इवेंट में आगे कहा, 'इस देश ने मुझे फिल्मों से ज्यादा अपने दिल में ले लिया है और कहा है कि अरे यार 4 साल के लिए मत जाओ, 2-4 महीने ठीक है। इसलिए मैं आप सभी का, दर्शकों का और पूरी दुनिया का बहुत-बहुत आभारी हूं कि उन्होंने मुझे यह अहसास कराया कि 'जो मैं करता हूं वो ठीक करता हूं और मुझे वो बार-बार करना चाहिए'।
बता दें कि डंकी 2023 की शाह रुख की आखिरी फिल्म थी। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में विक्की कौशल और तापसी पन्नू भी दिखाई दिए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।