Fighter Screening: 'फाइटर' की स्क्रीनिंग पर 'पठान' ने ली रॉयल एंट्री, Shah Rukh Khan का वीडियो वायरल
Shah Rukh Khan At Fighter Screening ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर आज 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इसकी रिलीज से पहले मुंबई में बीते बुधवार को इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया। इस स्क्रीनिंग में आयुष्मान खुराना समेत कई सेलेब्स नजर आए लेकिन शाह रुख की रॉयल एंट्री ने लाइमलाइट चुरा ली।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Shah Rukh Khan At Fighter Screening: सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म 'फाइटर' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। बड़े पर्दे पर रिलीज होने से पहले बुधवार को इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया। इस स्क्रीनिंग में फिल्म की कास्ट उनके परिवार वाले और शाह रुख खान समेत बॉलीवुड के कई सेलेब्स शामिल हुए।
रॉयल अंदाज में ली शाह रुख ने एंट्री
बॉलीवुड सुपरस्टार शाह रुख खान और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण बी टाउन के अच्छे दोस्तों में से एक हैं। इन दोनों ही स्टार्स ने सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 'पठान' में भी साथ काम किया था, जो बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में 1000 करोड़ के पार गई थी। ऐसे में दीपिका और निर्देशक को सपोर्ट करने शाह रुख का इस स्क्रीनिंग में आना तो बनता था।
यह भी पढ़ें: Fighter की रिलीज से पहले Deepika Padukone ने कराया गजब का फोटोशूट, एक्ट्रेस का बॉसी लुक है धांसू
'फाइटर' की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान किंग खान ने यशराज फिल्म्स स्टूडियो में कड़ी सुरक्षा के साथ अपनी लग्जरी कार रोल्स रॉयस के साथ एंट्री मारी। शाह रुख की एंट्री ने ही हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया।
@iamsrk Snapped At Yrf For #fighter Movie Screening #shahrukhkhan #srk pic.twitter.com/bHkbcmCrjF
— Sukannya (@sukannya27) January 24, 2024
ये स्टार्स भी हुए थे स्क्रीनिंग में शामिल
शाह रुख खान के अलावा इस स्पेशल स्क्रीनिंग में अभिनेता ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन, सबा आजाद, आयुष्मान खुराना, वाणी कपूर, जायद खान और ऋतिक की पहली पत्नी सुजैन खान भी अपने बेटों रेहान और रिदान के साथ स्क्रीनिंग में नजर आईं।
फाइटर की स्टार कास्ट
सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 'फाइटर' में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के अलावा अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय, संजीदा शेख, तलत अजीज, संजीव जयसवाल, ऋषभ साहनी और आशुतोष राणा जैसे कई प्रतिभाशाली कलाकार शामिल हैं।
बता दें कि फाइटर पहली एरियल एक्शन फिल्म है। यह लड़ाकू आईएएफ एविएटरों की कहानी बताती है, जो बढ़ती आतंकवादी गतिविधियों से लड़ने की पूरी कोशिश करते हैं। ऐसे में अब यह फिल्म दर्शकों को कितनी पसंद आती है यह तो इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ही बताएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।