'Katrina से जल्दी शादी कर ली, अगर नहीं होती तो...', क्यों घर बसाकर पछताए Vicky Kaushal? शाह रुख ने किया खुलासा
Dunki Movie शाह रुख खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म डंकी का प्रमोशन कर रहे हैं। हाल ही में मेकर्स ने शाह रुख का एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह अपनी को-स्टार तापसी पन्नू और डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के साथ फिल्म से जुड़े किस्से सुनाते हुए दिखाई दिए। इस दौरान उन्होंने बताया कि विक्की कौशल कटरीना कैफ से शादी करके क्यों पछता रहे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Dunki Movie: शाह रुख खान, पठान और जवान के बाद एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ने आ रहे हैं। फिल्म डंकी (Dunki) की प्रमोशन के लिए वह जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। हाल ही में, अभिनेता ने फिल्म के लिए एक प्री-रिलीज इवेंट भी किया, जहां उन्होंने मूवी से जुड़ी कई बातें बताईं।
अब मेकर्स ने यूट्यूब पर शाह रुख खान, तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) और राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें SRK फिल्म से जुड़े किस्से बताते हुए नजर आए। शाह रुख खान ने विक्की कौशल के साथ सेट से एक नींबू वाला किस्सा बताया है। साथ ही यह भी खुलासा किया कि एक बार विक्की अपनी पत्नी कटरीना कैफ से शादी करके पछता रहे हैं।
कटरीना कैफ से शादी कर पछताए विक्की कौशल?
शाह रुख खान ने राजकुमार और तापसी के साथ गपशप करते हुए फिल्म में क्लासरूम सीन की शूटिंग के दौरान का एक किस्सा बताया। शाह रुख ने बताया कि क्लासरूम के एक सीन में वह विक्की कौशल के नींबू ब्रदर बन चुके हैं। बादशाह ने यह भी बताया कि एक बार उन्हें कटरीना से शादी करके पछतावा हुआ। शाह रुख ने कहा-
लोग ब्लड ब्रदर्स बनते हैं, मैं नींबू ब्रदर्स बन चुका हूं। बहुत प्रेम हो चुका है। एक दो बार तो उसने (विक्की) मुझे फोन कर ये भी बोला कि 'कटरीना से मैंने जल्दी शादी कर ली..., अगर शादी नहीं की होती तो मैं आप से कर लेता।'
यह भी पढ़ें- Dunki के प्रमोशन में Shah Rukh Khan ने ली फैंस की चुटकी, 'कककक किरण' बोलकर नकल उतारने वालों को दिया करारा जवाब
विक्की कौशल ने कटरीना कैफ से गुपचुप डेटिंग के बाद 9 दिसंबर 2021 को शादी की थी। दोनों के बीच पांच साल का एज गैप है।
कब रिलीज हो रही डंकी?
राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी डंकी 21 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। शाह रुख की फिल्म का प्रभास स्टारर सालार के साथ क्लैश होगा, जो 22 दिसंबर को थिएटर्स में दस्तक देगी। डंकी में शाह रुख के अलावा विक्की कौशल, तापसी पन्नू और बोमन ईरानी अहम भूमिका में दिखाई देंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।