Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dunki के दुबई प्रमोशन के दौरान Shah Rukh Khan ने फैंस की ये मुराद की पूरी, इंटरनेट पर वायरल हुआ वीडियो

    By Tanya AroraEdited By: Tanya Arora
    Updated: Mon, 18 Dec 2023 04:36 PM (IST)

    Shah Rukh Khan Dunki Promotion In Dubai बॉलीवुड के बादशाह शाह रुख खान की फैन फॉलोइंग सिर्फ इंडिया तक ही सीमित नहीं है बल्कि विदेशों में भी उनके चाहने वाले हैं। हाल ही में अपनी फिल्म डंकी के प्रमोशन के लिए दुबई पहुंचे किंग खान को अपने सामने देख फैंस काफी क्रेजी हो गए। शाह रुख खान ने फैंस के लिए छैया-छैया सहित गानों पर परफॉर्म किया।

    Hero Image
    Dunki के दुबई प्रमोशन के दौरान शाह रुख खान ने फैंस की ख्वाहिश की पूरी/ फोटो- Twitter

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शाह रुख खान के दुनियाभर में चाहने वाले हैं। वह जहां जाते हैं अपना चार्म बिखेर देते हैं। इन दिनों बॉलीवुड के बादशाह खान अपनी आगामी फिल्म 'डंकी' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस फिल्म के साथ शाह रुख खान तीसरी बार साल 2023 में सिनेमाघरों में फैंस का मनोरंजन करने के लिए आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म का प्रमोशन वह हाल ही में दुबई में करते हुए नजर आए। जहां शाह रुख खान जैसे ही पहुंचे उनके चाहने वालों ने उन्हें घेर लिया। किंग खान ने भी दिल खोलकर अपने फैंस के साथ इंटरेक्शन किया।

    वहां के थिएटर में एक इवेंट को अटेंड करने के बाद किंग खान वहां के एक क्लब में अपने फैंस से मिलने पहुंचे। जहां किंग खान ने ऐसा समां बांधा, जहां उन्हें देख हर कोई बस देखता ही रह गया।

    शाह रुख खान ने 'डंकी' का दुबई में किया प्रमोशन

    शाह रुख खान की फैन-फॉलोइंग जितनी इंडिया में है, उतना ही उन्हें विदेशों में भी लोग चाहते है। हाल ही में शाह रुख खान के फैन क्लब ने अपने ट्विटर अकाउंट पर किंग खान के 'डंकी' के दुबई प्रमोशन के दौरान की कई वीडियोज शेयर की हैं।

    यह भी पढ़ें: Dunki के प्रमोशन में Shah Rukh Khan ने ली फैंस की चुटकी, 'कककक किरण' बोलकर नकल उतारने वालों को दिया करारा जवाब

    पहली वीडियो में शाह रुख खान दुबई के एक थिएटर में पहुंचे, जहां उनकी एक झलक देखने के लिए लाखों की भीड़ दिखाई दी।

    शाह रुख खान ने अपनी फिल्म 'लुट-पुट गया' गाने पर फैंस के साथ डांस किया, तो वहीं मंच के पास आकर एक लड़की ने किंग खान को रोज दिया। वहीं अन्य वीडियो में शाह रुख खान अपनी गर्ल फैंस से ये कहते हुए नजर आए कि वह इस छुट्टी उन्हें चुने।

    छैया-छैया गाने पर शाह रुख खान ने फैंस के लिए किया परफॉर्म

    शाह रुख खान ने दुबई के थिएटर के अलावा वहां के एक क्लब में भी आगामी फिल्म 'डंकी' का प्रमोशन किया। फैंस की स्पेशल गुजारिश पर बॉलीवुड के बादशाह ने अपने सुपरहिट गाने 'छैया-छैया' गाने पर डांस स्टेप्स करके फैंस को एंटरटेन किया। इसके अलावा किंग खान ने यहां पर भी राजकुमार हिरानी की फिल्म 'डंकी' के रोमांटिक गाने पर डांस किया।

    किंग खान का इसके अलावा एक और वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हुआ। जब किंग खान फैंस के बीच पहुंचे तो उन्होंने सबसे हाथ मिलाया, लेकिन इस बीच ही एक फैन उनका हाथ छोड़ने के लिए तैयार नहीं हुआ।

    जिसके बाद किंग खान को काफी संघर्ष करके अपना हाथ छुड़वाना पड़ा। आपको बता दें कि शाह रुख खान की 'डंकी' प्रभास की फिल्म 'सालार' के साथ बिग स्क्रीन पर टक्कर लेगी।

    यह भी पढ़ें: सेंसर बोर्ड स्क्रीनिंग में 'Dunki' को मिला स्टैंडिंग ओवेशन, एडवांस बुकिंग में फिल्म का सिर चढ़कर बोला क्रेज