Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shah Rukh Khan ने खोला राज, पठान-जवान और Dunki में से कौन-सा है फेवरेट किरदार?

    Ask SRK Twitter हर फिल्म की रिलीज से पहले शाह रुख खान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर आस्क एसआरके सेशन रखते हैं। डंकी की रिलीज से पहले भी किंग खान ने ऐसा किया है। इस दौरान शाह रुख ने फैन के उस सवाल का जवाब दिया है जिसमें इस साल के उनके फेवरेट किरदार पठान जवान और डंकी के बारे में पूछा गया है।

    By Ashish RajendraEdited By: Ashish RajendraUpdated: Wed, 20 Dec 2023 08:00 PM (IST)
    Hero Image
    पठान, जवान और डंकी शाह रुख खान के अनोखे किरदार (Photo Credit-Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Shah Rukh Khan On Twitter: शाह रुख खान की अपकमिंग फिल्म 'डंकी' को लेकर चर्चाओं का बाजार काफी गर्म है। इस फिल्म की रिलीज से पहले शाह रुख ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर आस्क एसआरके सेशन रखा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान एक्टर ने तमाम सवालों के जवाब दिए हैं। इस बीच एक फैन ने किंग खान से इस साल उनके जरिए निभाए गए 'पठान, जवान और डंकी' के किरदारों में से किसी एक फेवरेट रोल को लेकर सवाल पूछा है, जिस पर शाह रुख खान ने अपने ही अंदाज में जवाब दिया है।

    शाह रुख खान से फैन ने पूछा ये सवाल

    21 दिसंबर यानी कल शाह रुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'डंकी' सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इस फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। इस बीच 'डंकी' की रिलीज से पहले बुधवार को शाह रुख ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर आस्क एसआरके सेशन रखा है।

    इस दौरान एक फैन ने उनसे ये सवाल पूछा है- ''पठान,आजाद, विक्रम राठौड़ और हार्डी में से इस साल का आपका कौन सा किरदार पसंदीदा है।'' इस सवाल पर बिना देरी करते हुए शाह रुख खान ने ट्वीट कर जवाब दिया है और लिखा है-

    ''मेरा फेवरेट रोल वही है जो दर्शकों को आसानी से पसंद आए। इसलिए मुझे इस बात की पूरी उम्मीद है कि हार्डी भी अन्य दूसरे किरदारों की तरह आपको पसंद आएगा। वह एक नेक किरदार है, जो एक आर्मी ऑफिसर और एक प्रेमी है।'' इस तरह से अपने ही स्टाइल में शाह रुख ने फैन के सवाल का गोल-मोल जवाब दिया है। हालांकि इससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि 'डंकी' के हार्डी का रोल उनके दिल के काफी करीब है।

    क्या शाह रुख खान लगाएंगे मेगा ब्लॉकबस्टर की हैट्रिक

    शाह रुख खान साल 2023 में 'पठान और जवान' जैसी मेगा ब्लॉकबस्टर जैसी फिल्में दे चुके हैं। एक तरफ पठान ने 543 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है, जबकि जवान के खाते में 643 करोड़ की बंपर कमाई आई है।

    मौजूदा समय में 'डंकी' की एडवांस बुकिंग भी कमाल का चल रही है। ऐसे में गौर किया ये देखना दिलचस्प रहेगा कि क्या शाह रुख खान 'डंकी' के जरिए मेगा ब्लॉकबस्टर की हैट्रिक लगा पाएंगे या नहीं।

    ये भी पढ़ें-  Aquaman 2: 'सालार' और Dunki को टक्कर देगी ये देगी 'एक्वामैन 2', फैंस में हॉलीवुड फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज