Shah Rukh Khan के फोन के वॉलपेपर पर नहीं है गौरी या सुहाना, इस खास चेहरे को देखते हैं हर दिन
शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) फिल्मों के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। हाल ही में उन्हें धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिक समारोह में देखा गया। इस दौरान अभिनेता के फोन के वॉलपेपर ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। खास बात यह है कि किंग खान के मोबाइल पर पत्नी गौरी या बेटी सुहाना की फोटो नहीं है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बड़े पर्दे पर शानदार अभिनय की बदौलत कुछ सितारे लोगों का प्यार हासिल करते हैं। इन दिग्गज कलाकारों की सूची में बॉलीवुड के बादशाह शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) का नाम भी शामिल है। सिनेमाघरों में फिल्मों को प्यार देने के साथ ही, फैंस उनके व्यक्तित्व से भी काफी प्रभावित नजर आते हैं।फिल्मी पर्दे पर रोमांटिक हीरो के तौर पर मशहूर शाह रुख की रियल लाइफ से जुड़ी जानकारी में भी फैंस रुचि दिखाते हैं। सोशल मीडिया पर उनके फोन का वॉलपेपर चर्चा में आ गया है।
किंग खान अपने परिवार के साथ मजबूत बॉन्ड शेयर करते हैं। अभिनेता कई बार इस बारे में बात कर चुके हैं कि वह अपनी फैमिली के काफी क्लोज हैं। हाल ही में शाह रुख अपने छोटे बेटे अबराम खान (Abram Khan) के स्कूल में एक इवेंट में शामिल हुए। इस दौरान की कुछ तस्वीरें एक्स प्लेटफॉर्म पर सुर्खियां बटोर रही हैं। इससे पता चल गया है कि उनके फोन के वॉलपेपर पत्नी गौरी खान या बेटी सुहाना खान की तस्वीर नहीं है।
Photo Credit- Instagram
शाह रुख के फोन के वॉलपेपर पर है छोटे बेटे की तस्वीर
धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के एनुअल फंक्शन में शाह रुख खान ने शिरकत की। इस दौरान की उनकी कुछ तस्वीरें अभिनेता के फैन पेज पर शेयर की गई हैं। आउटफिट की बात करें तो इसमें शाह रुख नेवी ब्लू शर्ट और ब्लैक पैंट पहने हुए हैं। छोटे बाल और दाड़ी में उनका लुक भी बेहद स्टाइलिश लग रहा है। उन्होंने हाथ में फोन भी पकड़ा हुआ था, जिसमें फोन का वॉलपेपर साफ तौर पर नजर आ रहा था। इस पर अबराम खान की एक प्यारी फोटो नजर आई।
his phone wallpaper!! 🥹💘 pic.twitter.com/9oitosZujT
— Renu (@srkvibe) December 20, 2024
ये भी पढ़ें- SRK नहीं, 90s का बेताज 'बादशाह' है ये सुपरस्टार, Box Office पर कोई नहीं तोड़ पाया सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड
फैंस कर रहे हैं पापा-बेटे की जोड़ी की तारीफ
सोशल मीडिया पर शाह रुख खान के फोन के वॉलपेपर की तस्वीर वायरल हो रही है। प्रशंसक शाह रुख-अबराम की जोड़ी पर खूब प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि 'किंग खान ने अपने बेटे की तस्वीर को वॉलपेपर पर लगाया है, जो मुझे उनकी सबसे प्यारी चीज लगती है। ज्यादातर अन्य यूजर्स ने दोनों की जोड़ी को प्यारा और मनमोहक बताया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।