Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shah Rukh Khan VS Salman Khan: इस दिन रिलीज होगा KBKJ और पठान का टीजर! शाह रुख- सलमान में होगी जबरदस्त टक्कर

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Fri, 14 Oct 2022 02:24 PM (IST)

    kisi ka Bhai Kisi Ki Jaan vs Pathaan शाह रुख खान की पठान और सलमान खान की किसी का भाई किसी की जान की टक्कर रिलीज से पहले ही होने वाली है। दोनों फिल्मों का टीजर एक ही दिन रिलीज होने की खबरें आ रही हैं।

    Hero Image
    shah rukh khan pathaan, salman khan kisi ka bhai kisi ki jaan teaser

    नई दिल्ली, जेएनएन। शाह रुख खान की एक्शन फिल्म पठान और सलमान खान स्टारर एक्शन-कॉमेडी 'किसी का भाई किसी की जान' बॉलीवुड की दो मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से हैं। हालांकि फिल्म एक महीने के अंतराल में सिनेमाघरों में रिलीज होंगी, इससे पहले दोनों फिल्मों के टीजर के बीच टक्कर देखने को मिल सकती है। खबर है कि किसी का भाई किसी की जान और जवान दोनों का टीजर एक ही दिन रिलीज हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    23 अक्टूबर को होगा धमाका

    दरअसल, टी20 विश्व कप में भारत अपना पहला मैच चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया में खेलने वाला है। इसी दिन देश में छोटी दिवाली मनाई जाएगी। इसी मौके का फायदा उठाकर सलमान खान और शाह रुख खान अपनी-अपनी फिल्म का टीजर रिलीज करने वाले हैं। उन्हे लग रहा है कि इससे अच्छा मौका और क्या होगा।

    जवान और केबीकेज का रिलीज होगा टीजर

    मिड-डे की एक रिपोर्ट के अनुसार, पठान निर्माता यशराज फिल्म्स जून से हर महीने की 25 तारीख को मोशन पोस्टर रिलीज करने की परंपरा के बाद 23 अक्टूबर को एक मिनी-टीजर रिलीज करने की योजना बना रहे हैं। याद दिला दें कि 25 जून को शाहरुख का पहला मोशन पोस्टर रिलीज हुआ था, तब दीपिका पादुकोण का मोशन पोस्टर 25 जुलाई को और जॉन अब्राहम का मोशन पोस्टर 25 अगस्त को आया था। पिछले महीने उसी 25 तारीख को किंग खान ने सिद्धार्थ आनंद निर्देशित फिल्म से अपना नया लुक साझा किया था। फिल्म अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है।

    शहनाज गिल भी आएंगी नजर

    इस बीच, सलमान खान ने अपने बैनर सलमान खान फिल्म्स के तहत किसी का भाई किसी की जान का निर्माण किया है। वो प्लानिंग कर रहे हैं अपनी फिल्म का टीजर रिलीज करने के लिए। फरहाद सामजी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में पूजा हेगड़े, वेंकटेश, पलक तिवारी, जस्सी गिल, शहनाज गिल, राघव जुयाल और सिद्धार्थ निगम जैसे एक्टर्स नजर आने वाले हैं। केबीकेज, 30 दिसंबर को सिनेमाघरों को हिट करने वाली है।

    यह भी पढ़ें

    Doctor G Twitter Review: विक्की डोनर के बाद फिर फॉर्म में लौटे आयुष्मान खुराना, शेफाली शाह का किरदार है दमदार

    Sarika Look Uunchai: 47 सालों बाद राजश्री बैनर में लौटीं सारिका, सूरज बड़जात्या की फिल्म 'ऊंचाई' से वापसी