Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sarika Look Uunchai: 47 सालों बाद राजश्री बैनर में लौटीं सारिका, सूरज बड़जात्या की फिल्म 'ऊंचाई' से वापसी

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Fri, 14 Oct 2022 12:22 PM (IST)

    Sarika First Look Uunchai सारिका की राजश्री बैनर में वापसी 47 साल बाद हुई है। उन्होंने 1975 में आयी फिल्म गीत गाता चल में लीड रोल निभाया था जिसमें सचिन लीड रोल में थे। सारिका इसी साल वेब सीरीज मॉडर्न लव में भी दिखाी दी थीं।

    Hero Image
    Sarika First Look From Uunchai Staring Amitabh Bachchan. Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। गुडबाय के बाद अमिताभ बच्चन राजश्री की फिल्म ऊंचाई से सिल्वर स्क्रीन पर लौट रहे हैं। यह फिल्म अगले महीने सिनेमाघरों में रिलीज होगी और फिलहाल सोशल मीडिया के जरिए प्रमोशंस शुरू हो चुके हैं, जिसके तहत सभी किरदारों के लुक्स रिलीज किये जा रहे हैं। शुक्रवार को टीम ने वेटरन एक्ट्रेस सारिका के लुक की पहली झलक साझा की। सारिका लम्बे वक्त बाद हिंदी सिनेमा के पर्दे पर वापसी कर रही हैं। राजश्री बैनर में उनकी लगभग चार दशक बाद वापसी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सारिका का फर्स्ट लुक पोस्टर सोशल मीडिया में किरण खेर ने रिलीज किया है। पोस्ट पर एक्ट्रेस का चेहरा दिखाया गया है, जिसमें वो किसी मंजिल की ओर देखती नजर आ रही हैं। वहीं, बैगपैक के साथ किसी सफर पर जाने के लिए तैयार दिख रही हैं। पोस्टर पर टैगलाइन लिखी है- Redemption was her only motivation, जिसका मतलब है- मुक्ति उसकी एकमात्र प्रेरणा थी। 

    यह भी पढ़ें: Friday Releases: डॉक्टर जी के साथ सिनेमाघरों में आ रहीं 10 फिल्में, कैसी होगी बॉक्स ऑफिस की सेहत?

    47 साल बाद राजश्री में वापसी

    ऊंचाई, राजश्री के साथ सारिका की दूसरी फिल्म है। बैनर के साथ उनकी पहली फिल्म गीत गाता चल है, जो 1975 में आयी थी। इस फिल्म में सचिन पिलगांवकर के साथ सारिका ने मुख्य भूमिका निभायी थी। फिल्म में उनके किरदार का नाम राधा था, जबकि ऊंचाई में सारिका के कैरेक्टर को माला त्रिवेदी नाम दिया गया है। ऊंचाई का निर्देशन सूरज बड़जात्या ने किया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Rajshri (@rajshrifilms)

    सारिका इससे पहले 2016 की फिल्म बार बार देखो में नजर आयी थीं। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कटरीना कैफ ने मुख्य भूमिकाएं निभायी थीं। वहीं, इस साल प्राइम वीडियो की वेब सीरीज मॉडर्न लव में भी सारिका एक अहम किरदार में दिखी थीं। 

    इन कलाकारों के फर्स्ट लुक पोस्टर हो चुके हैं रिलीज

    अनुपम खेर- ओम शर्मा 

    बमन ईरानी- जावेद सिद्दीकी

    अमिताभ बच्चन- अमित श्रीवास्तव

    हिंदी सिनेमा में कई सफल और यादगार फिल्में देने वाले राजश्री बैनर की यह साठवीं फिल्म है। इसकी कहानी भी सूरज ने खुद लिखी है। स्टार कास्ट में अमिताभ के अलावा अनुपम खेर, बमन ईरानी नीना गुप्ता, सारिका और परिणीति चोपड़ा शामिल हैं। वहीं, डैनी डेंग्जोंग्पा और नफीसा अली सोढी अहम किरदारों में दिखेंगे। ऊंचाई 11 नवम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

    यह भी पढ़ें: Karwa Chauth 2022: प्रियंका चोपड़ा का करवा चौथ रहा सबसे स्पेशल, निक जोनस के नाम की लगाई खूबसूरत मेहंदी