Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Karwa Chauth 2022: प्रियंका चोपड़ा का करवा चौथ रहा सबसे स्पेशल, निक जोनस के नाम की लगाई खूबसूरत मेहंदी

    By Vaishali ChandraEdited By:
    Updated: Fri, 14 Oct 2022 10:56 AM (IST)

    Priyanka Chopra shares latest photo of her Karwa Chauth बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने बीते दिन धूमधाम से करवा चौथ का फेस्टिवल सेलिब्रेट किया। अब उन्होंने अपनी तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वह लाल चूड़ा पहने वाले और निक जोनस के नाम की मेहंदी लगाए बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

    Hero Image
    Priyanka Chopra shares latest photo of her Karwa Chauth, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Priyanka Chopra shares latest photo of her Karwa Chauth: बीते दिन पूरे बॉलीवुड ने कौरवा चौथ का फेस्टिवल धूमधाम से मनाया। रवीना टंडन से लेकर कटरीना कैफ और मौनी राय तक कई एक्ट्रेसेस ने इस खास दिन को अपने परिवार और दोस्तों के साथ सेलिब्रेट किया, जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही हैं। अब विदेश में बसी देशी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने भी अपने करवा चौथ की तस्वीरें शेयर की हैं। जिनमें वह लाल चूड़ा और निक जोनस के नाम की मेहंदी लगाए बेहद प्यारी लग रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रियंका-निक ने मनाया तीसरा करवा चौथ

    दिसंबर 2018 में शादी के बंधन में बंधे प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने इस साल अपना तीसरा करवा चौथ मनाया, जिसकी कुछ तस्वीरें एक्ट्रेस ने पहले शेयर की थी। वहीं, शुक्रवार को प्रियंका ने नई तस्वीरें शेयर की हैं। जिनमें, वह अपने सजे हुए हाथों को दिखा रही हैं। एक्ट्रेस ने एक हाथ में खूबसूरत लाल चूड़ा पहना है तो वहीं, दूसरे हाथ में स्टाइलिश मंगलसूत्र ब्रेसलेट कैरी किया है, इस हाथ पर एक्ट्रेस ने निक जोनस के नाम की मेहंदी भी लगाई है। इसके साथ ही बैकग्राउंड में पूजा की छलनी भी दिख रही है। यहां देखें तस्वीर,

    पूजा के लिए प्रियंका ने पहनी खूबसूरत साड़ी

    करवा चौथ सेलिब्रेशन के लिए प्रियंका ने येलो कलर की ट्रांसपेरेंट साड़ी चुनी, जिसके साथ उन्होंने चोकर नेकलेस और भरी-भरी चूड़ियां पहनी। इसके साथ उन्होंने ब्लैक कलर का क्लच बैग कैरी किया।

    प्रियंका चोपड़ा की फिल्में

    प्रियंका चोपड़ा के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस की झोली में मल्टीपल प्रोजेक्ट्स हैं। हाल ही में प्रियंका ने 'सिटाडेल' की शूटिंग खत्म की है, जो उनकी डेब्यू वेब सीरीज है और अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। इसके अलावा उनके पास दो और हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स हैं। इनमें फिल्म 'एंडिंग थिंग्स' और 'इट्स ऑल कमिंग बैक टू मी' शामिल हैं। प्रियंका के खाते में फरहान अख्तर की एक बॉलीवुड फिल्म भी है, जिसका नाम 'जी ले जरा' है। इस फिल्म में उनके साथ कटरीना कैफ और अलिया भट्ट भी शामिल हैं, जिसकी शूटिंग जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है।